Dehradun cyber thug: साइबर ठगों ने विदेश में नौकरी लगवाले का झांसा देकर एक युवक से 1,50000 हजार रुपए ठग लिए। मामला पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र का है। कोतवाली निरीक्षक सूर्यभूषण सिंह नेगी ने बताया कि रुप सिंह निवासी कारबारी चौक शिमला बाईपास रोड़ ने तहरीर दी कि वह पिछले कुछ दिनों से ऑनलाइन नौकरी की तालाश कर रहे थे। जिसके बाद उन्हें एक आनलाइन के माध्यम से विदेश में नौकरी देखी। जिसके बाद 22 वर्षीय युवक ने उस एप के माध्यम से अपना बायोडाटा अपलोड़ किया। पीड़ित ने पटेल नगर कोतवाली में जाकर अज्ञात आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराई
इनडीड एप पर तालाशी नौकरी, युवक ठगी का शिकार
इंस्पेक्टर पटेलनगर सूर्यभूषण सिंह नेगी ने बताया कि पीड़ित रुप सिंह 22 वर्षीय निवासी कारबारी चौक, सिमशा बाईपास पिछले की दिनों से आनलाइन नौकरी की तालाश कर था। बीते 3 अगस्त को एक अज्ञात व्यक्ति का अनजान नंबर से कॉल आयी। उसने बताया कि विदेश में एक नौकरी है। जिसमें अभी कुछ दिनों का ऑफर है। युवक ने ठगों की बातों की झांसों मे आकर 1,50000 रुपए जमा कर दिया। उसके बाद उन्होंने युवक से नौकरी कैन्सिल होने की बात कही। इसके बाद पीड़ित युवक ने साइबर ठगों से अपने रुपए वापस मांगें। जिसके बाद उन्होंने पैसे देने से साफ मना कर दिया। युवक के पास जिस नंबर से कॉल आई थी। वह नंबर पूजा और इंडीड जॉब साल्यूशन कंपनी से जुड़ा है।
read more: वसुंधरा राजे की बीजेपी कार्यकर्ताओं को खल रही कमी…
युवक को स्काइप एप कराया इंटरव्यू
पीड़ित युवक रुप सिंह ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए मुझसे हड़पें। उसने बताया कि उन्होंने स्काइप एप के माध्यम से मेरा इंटरव्यू भी कराया। इसके बाद उन्होंनें कहा कि आपकी दुबई के हिल्टन होटल में नौकरी लगी है। नौकरी लगने के बाद आपको दस्तावेज आनलाइन ईमेल पर भेज दिए गए है। इसके बाद पूजा की सीनियर बताने वाली श्वेता ने बात की। उसने सबसे पहले सात अगस्त को पंजीकरण के नाम पर 2500 रुपये मांगे। और फिर 8 अगस्त को दस्तावेज सत्यापन के नाम पर 7,890 रुपए जमा किए। 10 अगस्त को मेडिकल व ट्रेनिंग के नाम पर 16,190 रुपये मांगे। 11 अगस्त को वीजा के नाम पर 41,190 रुपये, 15 अगस्त को बांड भरवाने के नाम पर 50 हजार रुपये और 16 अगस्त को इंश्योरेंस के नाम पर 30 हजार रुपये मांगे।
read more: Ganesh Chaturthi : इन गानों से करें गणपति बप्पा का स्वागत..
मुकदमा दर्ज के बाद जांच में जुटी पुलिश
पीड़ित युवक की शिकायत के बाद पटेल नगर कोतवाली की पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ जांच में जुट गई है। पीड़ित युवक ने बताया कि ठगों ने कई बार दस्तावेजों की वेरिफिकेशन कराने के नाम पर रुपए लिए है। इसके साथ ही ठगों ने युवक से कुल एक लाख 47 हजार रुपये ठग लिए। इसके बाद रूप सिंह ने ज्वाइनिंग के बारे में पूछा। तब उनसे कहा गया कि अब उन्हें नौकरी नहीं दी जा रही है। जमा की गई रकम वापस देने के लिए और रकम सिक्योरिटी के तौर पर मांगी गई। तब रूप सिंह को ठगी का एहसास हुआ। प्रभारी निरीक्षक सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि आरोपित के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर जांच की जा रही है।