हरदोई संवाददाता- हर्षराज सिंह
Hardoi: हरदोई के टड़ियावां थाना क्षेत्र के सिकरोहरी पुल के पास मिक्सर मशीन पलटने से हादसा हो गया। जिसके नीचे दबने से एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया है। हादसे से गुस्साए परिजनों ने सीतापुर रोड पर जाम लगा दिया। सूचना पर सीओ समेत पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर जाम को खुलवाया। जिसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मशीन अनियंत्रित होकर पलटी
टड़ियावां थाना क्षेत्र के बख्शीपुरवा निवासी लेबर और मिस्त्री ट्रैक्टर व मिक्सर मशीन लेकर कार्य करने जा रहे थे। जब ट्रैक्टर सीतापुर मार्ग पर सिकरोहरी पुल के पास पहुंचा तो ट्रैक्टर का कुंडा टूट गया। जिससे मिक्सर मशीन अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसकी चपेट में 17वर्षीय सुमित और 18वर्षीय छोटू आ गया। जिसके नीचे दबकर सुमित पुत्र अवधेश की दर्दनाक मौत हो गई जबकि छोटू पुत्र दिरगज गंभीर रूप से घायल हो गया।
आनन फानन मेडिकल कॉलेज भेजा
जिसको मिक्सर मशीन के नीचे से निकालकर आनन फानन में मेडिकल कॉलेज भेजा गया। साथ ही ग्रामीणों ने सुमित का शव सीतापुर रोड पर रखकर एक घंटे तक हंगामा काटा, जिससे काफी लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही सीओ हरियावां शिल्पा कुमारी समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के समझाने पर करीब एक घंटे बाद ग्रामीणों ने जाम खोला। जिसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एक युवक की मौत
एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर और मिक्सर मशीन लेकर मिस्त्री लेबर कार्य करने जा रहे थे। इसी बीच ट्रैक्टर का कुंडा टूटने से मिक्सर मशीन अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके नीचे दबने से एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में तहरीर मिलने पर जांच कर विधिक कार्रवाई की जायेगी।