Hardoi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राज में अपराध करने वाले अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा लगातार जारी है.ताजा मामला हरदोई (Hardoi) के एक वरिष्ठ अधिवक्ता के घर मे घुस कर गोली मारने का है जहां अधिवक्ता को गोली मारने वाले एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर गिरफ्तार कर लिया है.बीती देर रात हुई इस मुठभेड़ के बाद घायल अपराधी के पास से पुलिस ने अवैध असलह व जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।
Read More: Ayodhya रेप पीड़िता की मां से सीएम योगी ने की मुलाकात..मोईद खान पर कड़ी कार्रवाई का दिलाया भरोसा
वकील को घर में घुसकर बदमाशों ने मारी गोली
हरदोई (Hardoi) में 30 जुलाई को कोतवाली सिटी इलाके के सिनेमा चौराहा लखनऊ रोड स्थित अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा के घर मे कोर्ट मैरिज करवाने के बहाने से पहुंचे 3 अज्ञात युवकों ने तमंचे से उनके सिर पर गोली मार दी थी जिसके बाद ट्रामा सेंटर पहुंचते ही अधिवक्ता की मौत हो गयी थी.मृतक के भाई ने प्रॉपर्टी के मामले में शामिल 5 लोगों पर उनकी हत्या करवाने का आरोप लगाया था.ये घटना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गयी थी।
एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में किया ढेर
अधिवक्ता की घर में घुसकर गोली मारने वाले आरोपियों की जल्द धरपकड़ के लिए वकीलों ने चौराहे पर जाम लगाकर और कलम बंद हड़ताल पर जाकर अपना विरोध दर्ज किया और जमकर हंगामा भी काटा था.वकीलों ने इस घटना के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को खुली चुनौती भी दी थी जिसके बाद पुलिस ने देर रात प्रॉपर्टी खरीदने वाले 4 खरीददारों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी शुरू कर दी थी.
इसी के क्रम में बीती देर रात खास सूत्रों से पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि,वकील को गोली मारने वाले गोली कांड में शामिल अभियुक्त सांडी बावन बाईपास मार्ग पर मौजूद हैं कोतवाली सिटी प्रभारी संजय पांडेय और स्वाट टीम के प्रभारी ब्रजेश मिश्रा ने भारी पुलिस बल के साथ उस इलाके की घेराबंदी कर ली तभी एक व्यक्ति दिखाई पड़ा जब पुलिस ने उसको रोकने के लिए आवाज दी तो उस व्यक्ति ने पुलिस टीम पर तमंचे से फायरिंग करना शुरू कर दिया और भागने का प्रयास किया।
जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में लगी गोली
बदमाश की ओर से की गई फायरिंग के जवाब में पुलिस ने भी अपनी सुरक्षा के लिए आरोपी पर फायरिंग की जिसमे उस व्यक्ति के पैर में गोली लग गयी और वो गिर पड़ा पुलिस ने उस व्यक्ति को दबोच कर गिरफ्तार कर लिया.पुलिस को उसके पास से एक तमंचा 315 बोर का,एक जिंदा कारतूस व दो खोखा भी बरामद हुए.
अपराधी के मुठभेड़ में घायल होने की खबर पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन भी घटनास्थल का निरीक्षण करने मौके पर पहुंचे जहां मीडिया से रूबरू होकर उन्होंने इस मुठभेड़ की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि,घायल अभियुक्त शार्प शूटर है और कई थाना इलाको में इसका आपराधिक रिकार्ड भी दर्ज है अभियुक्त वरिष्ठ वकील को गोली मारने में शामिल था उन्होंने बताया घायल अभियुक्त को मेडिकल कालेज में इलाज के लिए भर्ती करवा दिया गया है जहां उसकी स्थित सामान्य है….इसके अन्य साथियों की भी तलाश जारी है जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी।