Rajendra Nagar Accident: देश की राजधानी दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस कोचिंग संस्थान (Rau’s IAS coaching) के बेसमेंट में अत्यधिक जलभराव होने से बीते दिनों 3 छात्रों को अपनी जान गंवानी पड़ी.सिस्टम की लाचारी और मानकों के विपरीत चल रहे कोचिंग संस्थानों की लापरवाही की वजह से आईएएस बनने का सपना लेकर गए छात्रों को अपनी जान गंवानी पड़ी.दिल्ली में हुए इस हादसे के बाद कोचिंग संस्थानों के ऊपर शिकंजा कसा जाने लगा है लेकिन ऐसे तमाम सवाल हैं जिनका जवाब देने को कोई तैयार नहीं है।
Read More: IND vs SL 1st ODI: पहले मैच में बारिश डाल सकती है खलल!जानिए कोलंबो के मौसम का हाल…
‘बेसमेंट में ड्रेनेज की कोई व्यवस्था नहीं थी’

आपको बता दें कि,जिस कोचिंग संस्थान में ये दर्दनाक हादसा हुआ उसकी दिल्ली,जयपुर और बेंगलुरु में ब्रांच हैं.राव आईएएस कोचिंग सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता ने भी स्वीकारा है कि,बेसमेंट में जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं थी इसलिए हादसा हुआ है.दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कोचिंग मालिक से बेसमेंट में चल रही लाइब्रेरी के भी पेपर मांगे लेकिन अभिषेक गुप्ता पुलिस को पेपर उपलब्ध नहीं करा सके.अभिषेक गुप्ता ने माना कि,बेसमेंट में ड्रेनेज की कोई व्यवस्था नहीं थी।
संजय सिंह ने UPSC छात्रों से की मुलाकात

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने ओल्ड राजेंद्र नगर में हाल ही में हुए हादसे में नाराज यूपीएससी छात्रों से मुलाकात की. इस हादसे में कुछ छात्रों की दुखद मृत्यु हो गई थी. संजय सिंह ने छात्रों के दुख को साझा करते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि दिल्ली सरकार और एमसीडी की ओर से हादसे के शिकार छात्रों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा.
मृतक छात्रों की याद में लाइब्रेरी की स्थापना
संजय सिंह (Sanjay Singh) ने यह भी घोषणा की कि मृतक छात्रों की याद में एक लाइब्रेरी बनाई जाएगी. इसके निर्माण के लिए वे अपने सांसद निधि से एक-एक करोड़ रुपये का योगदान देंगे. उन्होंने बताया कि यह लाइब्रेरी छात्रों के शैक्षणिक जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और उनकी याद को सजीव रखेगी.
कोचिंग सेंटरों के लिए नया कानून
आपको बता दे कि संजय सिंह (Sanjay Singh) ने बताया कि सरकार ने कोचिंग सेंटरों को रेगुलेट करने के लिए एक नया कानून बनाने का निर्णय लिया है. इस कानून में छात्रों के सुझाव भी शामिल किए जाएंगे. इसके लिए सरकार ने आदेश जारी कर दिया है और इस प्रक्रिया में 10 छात्रों को शामिल किया जाएगा. यह कानून छात्रों की जरूरतों और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाया जाएगा.
Read More: Diksha Dagar: भारतीय गोल्फर का भयानक एक्सीडेंट,जानिए कैसी है हालत ?
कानून का ड्राफ्ट और विधानसभा में पेशकश

इसी कड़ी में आगे संजय सिंह (Sanjay Singh) ने यह भी बताया कि कानून का ड्राफ्ट तैयार कर जल्द ही इसे विधानसभा में पेश किया जाएगा. उन्होंने छात्रों से यह भी वादा किया कि उनकी सभी महत्वपूर्ण मांगों को ध्यान में रखा जाएगा और उनका समाधान निकाला जाएगा.
जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

इस दौरान छात्रों ने हादसे के जिम्मेदार वरिष्ठ अधिकारियों की जवाबदेही तय करने और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. संजय सिंह ने छात्रों की इस मांग का समर्थन करते हुए कहा कि सभी जिम्मेदार अधिकारियों को उनके कर्तव्यों के प्रति उत्तरदायी बनाया जाएगा और उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.
CCTV फुटेज की मांग और नौकरी के प्रस्ताव
संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि छात्रों ने राजेंद्र नगर की घटना का सीसीटीवी फुटेज जारी करने की मांग की है. इसके लिए कैबिनेट मंत्री ने भी पत्र लिखा है और दिल्ली पुलिस यह फुटेज उपलब्ध कराएगी. इसके अलावा, छात्रों की तरफ से चार लोगों को नौकरी देने की बात भी रखी गई थी. इस संबंध में संजय सिंह ने कहा कि वे इस मुद्दे पर उपराज्यपाल से मिलकर चर्चा करेंगे और इस मांग को पूरा करने की कोशिश करेंगे.
Read More: Odisha: BJD से इस्तीफा देकर BJP में शामिल हुई Mamata Mohanta,राज्यसभा सीट पर होगा चुनाव