UPNEWS:भूमि विवाद में वृद्ध व्यक्ति की जान चली गई,बेटे के पैर के पंजे को फरसे से अलग कर दिया,मृतक की बहन को भी मारपीट कर लहूलुहान कर दिया और फरार हो गए,सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया और जांच पड़ताल शुरू कर दी,आईजी आर के भारद्वाज ने मामले का संज्ञान लिया है,मुकदमा पंजीकृत कर फरार आरोपियों को हिरासत में ले लिए गया है।
Read more : Floor Test से पहले Bihar में राजनीतिक हलचल तेज,RJD और JDU अपने विधायकों को बचाने में जुटी
परिवारों के घर को उजाड़ दिए गए..
जमीनी विवाद में अभी जहां जिला देवरिया में खून की नदिया बहा दी गई और कई परिवारों के घर को उजाड़ दिए गए,बच्चों के सर बाप का साया तक उठ गया लेकिन फिर भी लोग अभी उस घटना से सीख नही ले पा रहे हैं और जमीन के चक्कर में कत्ल तक करने से पीछे नही हट रहे हैं।उसी कड़ी में बस्ती में भी एक ऐसा मामला सामने आया जहां दबंगों ने भूमि विवाद के पुरानी रंजिश मामले में व्यक्ति के घर पर धावा बोल दिया और वृद्ध व्यक्ति की मौत गई।पूरा मामला कलवारी थाना क्षेत्र के गोसाईसीपुर गांव की है जहां भूमि विवाद के चलते एक वृद्ध की हत्या कर दी गई,तो वहीं उसके पुत्र के पैर पर धारदार हथियार से वार कर मनबढ़ों ने उसका पैर ही काट दिया।हमलावारों ने युवक की बुआ को भी नहीं छोड़ा,उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए।
Read more : शर्मा-विश्वकर्मा समाज के लोगों ने जताया Samajwadi Party का आभार
राम मिलन की मौत हो गई,तो वहीं बेटा विशाल का पैर कट गया..
दरसल 65 वर्षीय राम मिलन, पुत्र विशाल व बहन माला देवी शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे घर में बैठा था कि इसी बीच पड़ोसियों ने भूमि विवाद में पुरानी रंजिश को लेकर राम मिलन के घर पर धावा बोल दिया, लाठी, डंडा व फरसा लेकर मनबढ़ों ने सभी को मारना पीटना शुरू कर दिया, जिसमें राम मिलन की मौत हो गई,तो वहीं बेटा विशाल का पैर कट गया, विशाल की बुआ को भी चोटे आईं, जिन्हें लेकर परिजन आनन फानन में सीएचसी कलवारी ले गए जहां डॅक्टर ने विशाल को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया,वहीं विशाल की बुआ का इलाज सीएचसी पर ही चल रहा है,विशाल का पैर कट जाने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिला अस्पताल के चिकित्सक ने हालत गंभीर देख उसे गोरखरपुर मेडिकल काॅलेज के लिए रेफर कर दिया।गनीमत रही कि घर मे कोई और नही था नही तो वह भी हमले से नही बचते।
Read more : सपा प्रदेश अधय्क्ष Naresh Uttam Patel पार्टी के कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक में पहुंचे
आरोपियों को हिरासत में लिया..
इस पूरे मामले में आईजी आर के भारद्वाज ने बताया की मामला संज्ञान में आया है,प्रकरण में पूर्व में तहरीर मिलने की भी बात सामने आई है,आरोपियों को हिरासत लिया गया है,और उनसे पूछताछ की जा रही है,उच्चाधिकारी मौके पर जा रहे हैं गाँव मे अतिरिक्त फोर्स भी लगाई गई है।