संभल संवाददाता : मुबारक अली
संभल : यूपी के संभल में जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर, सम्भल पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन सम्भल इकाई द्वारा सूक्ष्म वित्त एवं वित्तीय समावेशन विषय पर एक दिवसीय गैर आवासीय बैंकर्स कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसमें जिलाधिकारी मनीष बंसल, उपायुक्त स्वतः रोजगार, रीजनल मेनेजर प्रथमा बैंक, अग्रणी जिला प्रबन्धक केनरा बैंक, सभी बैंकों के शाखा प्रबन्धक, बैंक सखी (स्वयं सहायता समूह की महिलाएं) जिला मिशन प्रबंधक एवं समस्त विकास खण्डों के ब्लाक मिशन प्रबन्धक उपस्थित रहे।
READ MORE : विश्व जनसंख्या दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली..
कार्यशाला का शुभारम्भ जिलधिकारी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। उपायुक्त स्वतः रोजगार के द्वारा जिलाधिकारी एवं सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की अवधारणा, स्वयं सहायता समूहों की के गठन से लेकर आजीविका कार्यों को सफलता पूर्वक करने के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की गई ।
जिलाधिकारी ने इन समस्याओं पर विस्तार से की चर्चा
जिलाधिकारी के द्वारा अपने उदबोधन में स्वयं सहायता समूहों एवं बैंकों के बीच समन्वय बनाने पर विशेष बल दिया गया। समूहों के खाते खोलने से लेकर सीसीएल की धनराशि समूह को प्रदान किये जाने तक आने वाली समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। जनपद में स्वयं सहायता समूहों के खाते खोलने एवं ससमय सी सी एल पत्रावलियों पर कार्यवाही किये जाने की अपेक्षा की गई। एवं उनके द्वारा कई समूहों का उदाहरण दिए गए। जिन्होंने अच्छा कार्य करके दिखाया है। समूहों को दिए गए ऋण की वापसी का प्रतिशत नगण्य होने की जानकारी साझा की गई। यदि किसी समूह की खाते खोलने की पत्रावली और सी सी एल पत्रावली में कोई कमी रह जाती है तो उसको ध्यान देकर सही कराकर आगे बढाने की अपेक्षा की गई ।
READ MORE : ओबरा ‘डी’ परियोजना की स्थापना से प्रदेश को मिल सकेगी सस्ती बिजली..
”सहायता के लिए बढायें इच्छा शक्ति” : जिलाधिकारी
जिलाधिकारी द्वारा कहा गया यदि कोई किसी कार्य को करने का इच्छुक है तो सौ कमियाँ हों फिर भी कार्य पूरा किया जा सकता है लेकिन यदि किसी कार्य को करने की इच्छा न हो तो कार्य न करने के भी सौ कारण हो सकते हैं | अतः गरीब महिलाओं के सहायता के लिए अपनी इच्छा शक्ति बढायें और सप्ताह में एक दिन किसी को स्वयं सहायता समूहों के कार्य करने के लिए नामित कर लंबित कार्यों को पूर्ण करायें जिससे समूहों को समय से लाभावन्वित किया जा सके। इसके अलावा शासन की प्राथमिकता वाली अन्य योजनाओं जैसे किसान क्रेडिट कार्ड, जिला उद्योग की योजनाओं, कृषि विभाग की योजनाओं आदि पर विशेष रूप से ध्यान दें । जिससे शासन की मंशानुसार समुदाय को लाभान्वित किया जा सके |
एनआईआरडी हैदराबाद से आये प्रशिक्षकों के. श्रीनिवास राव एवं दयानिधि मंत्री के द्वारा सूक्ष्म वित्त एवं वित्तीय समावेशन पर विस्तृत चर्चा एवं प्रस्तुतीकरण किया गया । जिसमें स्वयं समूहों की अवधारणा, क्षमता, खाते खोलने, सी सी एल करने आदि से सम्बंधित आने वाली समस्याओं पर जानकारी एवं चर्चा की गई | सी सी एल से सम्बंधित पोर्टल के सम्बन्ध में भी विस्तृत चर्चा की गई ।