INOUT: ARTI
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) यानी समान नागरिकता संहिता कानून को लेकर दिए गए बयान के बाद से इस मुद्दे को लेकर सियासी जंग छिड़ गई है। विपक्षी दल भी इसपर अपने-अपने तर्क देने लग गए।
यूसीसी को लेकर मोदी सरकार रणनीति बनाने में जुट गई है। अब ताजा जानकारी के अनुसार यूनिफॉर्म सिविल कोड पर ‘बड़ा मंथन’ चल रहा है। सूत्रों के अनुसार पीएममोदी ने UCC पर केंद्रीय मंत्रियों की टीम बनाई है।
पीएम मोदी ने UCC पर टीम बनाई है। पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्रियों की टीम बनाई है। बता दें कि 24 घंटे में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने भाजपा अध्यक्ष नड्डा से मुलाकात की है। इसके अलावा उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय भू-विज्ञान मंत्री किरेण रिजिजू, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और वित्त मंत्री सीतारमण ने जेपी नड्डा से मुलाकात की है।
Read more: शांतिनिकेतन में अमर्त्य सेन का अपमान करना आसान नहीं
‘यूनिफॉर्म सिविल कोड लाने से रुकेगी देश की तरक्की’
वहीं यूसीससी को लेकर विपक्ष केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साध रहा है, वहीं संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा है, कि यूसीसी से देश में एकता नहीं होगी, इंतेशार पैदा होगा, झगड़े होंगे यूसीसी मजहब का मसला है। इसे पालिटिक्स से अलग रखना चाहिए था। यूसीसी पर कोई सौदा नहीं किया जा सकता साथ ही उन्होंने दूसरे मुल्कों में यूसीसी के पहले से लागू होने की बात को मानने से इंकार कर दिया। वहीं यूसीसी पर दिए गए मायावती के बयान को गोल मोल बताते साफ तरीके से अपनी बात कहने की नसीहत दी है।