Sakshi Malik: देश में इस समय किसान आंदोलन जोरों पर है. किसान अपनी मांगो को लेकर डंटे हुए है और पीछे हटने का नाम नहीं ले रहे है. वहीं दूसरी ओर अब पूर्व भारतीय महिला पहलवान साक्षी मलिक ने एक बार फिर से वीडियो जारी कर के प्रदर्शन की चेतावनी दी है. उन्होंने वीडियो जारी करते हुए सरकार से बृजभूषण शरण सिंह के सभी सहयोगियों को बर्खास्त करने के लिए कहा है.
read more: CM Yogi ने किया बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 60 करोड़ रुपये के प्रशासनिक भवन का शिलान्यास
बजरंग पूनिया ने जताई आपत्ति

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं किया जाता है, तो एक बार फिर से प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने बृजभूषण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह के यूपी कुश्ती एसोसिएशन के अध्यक्ष बनाए जाने का भी विरोध किया है. इसके अलावा बजरंग पूनिया ने भी उत्तर प्रदेश कुश्ती एसोसिएशन के अध्यक्ष के तौर पर करण भूषण शरण सिंह को नियुक्त किए जाने पर आपत्ति जताई है. यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) के जरिए कुश्ती महासंघ के सस्पेंशन को हटा दिया गया है. ऐसे में एक बार फिर से संजय सिंह कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के तौर पर कार्य करने लगे हैं. बता दे कि संजय सिंह को बीजेपी सांसद और पूर्व भारतीय कुश्ती महासंघ बृजभूषण सिंह का करीबी माना जाता है.
एक्स पर वीडियो शेयर किया
आपको बता दे कि ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि अगर बृजभूषण के सहयोगियों को कुश्ती महासंघ चलाने की इजाजत दी जाती है, तो वह एक बार फिर से सड़क पर उतरने वाली हैं. साक्षी मलिक ने कहा, ‘हमें कल पता चला कि संजय सिंह ने यूडब्ल्यूडब्ल्यू से कुछ सेटिंग की है और सस्पेंशन हटवा लिया है. मैंने कुश्ती से संन्यास ले लिया है, लेकिन मैं बृजभूषण और उनके लोगों को फेडरेशन चलाने और महिला पहलवानों को परेशान नहीं करने दूंगा.’
देखें वीडियों: https://twitter.com/SakshiMalik/status/1757709281871159485