Meerut Loksabha Seat: लोकसभा चुनाव में जुटी समाजवादी पार्टी मेरठ में लगातार उम्मीदवरों को बदलती हुई दिखाई दे रही है. सोमवार रात को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मेरठ सीट पर लोकसभा चुनाव के लिए पहले घोषित प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह एडवोकेट की जगह सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान को टिकट दिया था,जिन्होंने बुधवार को नामांकन भी दाखिल कर दिया था. अब जब लोकसभा चुनाव में बेहद कम वक्त बचा है ऐसे में सपा ने फिर से मेरठ से उम्मीदवार बदल दिया है.
read more: Congress नेता गौरव वल्लभ ने पार्टी से दिया इस्तीफा,कहा-‘मैं खुद को सहज महसूस नहीं कर पा रहा’
‘अगर टिकट काटा तो विधायक पद से दे देंगे इस्तीफा’
वहीं मेरठ सीट पर फिर से उम्मीदवार बदलने की खबरों पर अतुल प्रधान ने गहरी नाराजगी जताई है.सूत्रों के हावले से मिली जानकारी के अनुसार टिकट काटे जाने की अटकलों पर अतुल प्रधान ने कहा है कि अगर उनका टिकट काटा जाता है तो विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे. सूत्रों के मुताबिक, अतुल प्रधान को समाजवादी पार्टी ने ऑफिस में बुलाया, जहां अखिलेश यादव ने मेरठ से चुनाव न लड़ने की बात कहीं. इस पर अतुल प्रधान ने इस्तीफे की पेशकश करते हुए कहा कि अगर टिकट कटा तो विधायक पद से इस्तीफा दूंगा. अतुल प्रधान ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘जो राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी का निर्णय है, वो स्वीकार है ! जल्द ही साथियों से बैठकर बात करेंगे.’
कई नामों को लेकर चल रही थी चर्चा
बताया जा रहा है कि,समाजवादी पार्टी में मेरठ सीट पर सुप्रीमकोर्ट के वकील भानु प्रताप सिंह के टिकट कटने की चर्चा काफी दिनों से चल रही थी. इसके चलते मेरठ सीट पर कई दावेदारों के नामों पर खींचतान जारी थी. मेरठ से सपा की ओर से विधायक शाहिद मंजूर और रफीक अंसारी के नाम की चर्चा भी तेज थी. ये दोनों मेरठ से सपा विधायक हैं शाहिद मंजूर सपा की पूर्व सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.इसके अलावा मेरठ से योगेश वर्मा का नाम भी खूब तेजी से दौड़ा लेकिन अतुल प्रधान का नाम इन सबमें सबसे आगे था जिसके बाद सपा प्रमुख की मुहर लगते ही मेरठ से समाजवादी पार्टी ने अतुल प्रधान के नाम की घोषणा कर दी थी और उन्होंने नामांकन भी दिखाल कर दिया था. अब सूचना है कि सपा ने पूर्व विधायक योगेश वर्मा की पत्नी सुनीता वर्मा को प्रत्याशी बनाया है.
अतुल प्रधान ने दी प्रतिक्रिया
अखिलेश यादव के इस फैसले पर अतुल प्रधान ने प्रतिक्रिया दी है. सोशल मीडिया साइट पर अतुल ने लिखा- जो राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी का निर्णय है, वो स्वीकार है ! जल्द ही साथियों से बैठकर बात करेंगे ! #जयभीम #जयसमाजवाद #इंक़लाब_ज़िंदाबाद
सुनीता वर्मा सपा की लोकसभा प्रत्याशी घोषित!
मिली जानकारी के अनुसार योगेश वर्मा सिंबल लेकर हेलीकॉप्टर से लखनऊ से मेरठ के लिए रवाना हो चुका है. आपको बता दे कि पूर्व मेयर सुनीता वर्मा सपा की लोकसभा प्रत्याशी घोषित की गईं है. लखनऊ से योगेश वर्मा हेलीकॉप्टर से सिंबल लेकर जाएंगे. हेलीकॉप्टर से योगेश वर्मा को भेजा जा रहा है. योगेश वर्मा को बी फार्म दिया गया. सुनीता वर्मा, पूर्व एमएलए और दलितों के बड़े नेता योगेश वर्मा की पत्नी हैं.
जयंत चौधरी ने कसा तंज
समाजवादी पार्टी में लगातार उम्मीदवारों के बदलने का सिलसिला जारी है. इसी पर राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी ने तंज कसा है. उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए कहा, “विपक्ष में किस्मत वालों को ही कुछ घंटों के लिए लोक सभा प्रत्याशी का टिकट मिलता है! और जिनका टिकट नहीं कटा, उनका नसीब…” जाहिर तौर पर जयंत ने इस पोस्ट से अतुल प्रधान पर निशाना साधा है.
BJP ने किसे बनाया उम्मीदवार ?
आपको बता दे कि,मेरठ से भाजपा ने अरुण गोविल को अपना प्रत्याशी बनाया है .इससे पहले रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरठ में अपनी चुनावी रैली का आगाज कर चुके हैं जहां रैली में पीएम मोदी के साथ प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और खुद अरुण गोविल भी मौजूद रहे थे।पश्चिमी यूपी में तेजी से राजनीतिक समीकरण बदलते दिखाई दे रहे हैं जहां भाजपा को जाट प्रभाव वाले क्षेत्रों मेरठ,मथुरा,बागपत,मुजफ्फरनगर,बुलंदशहर,बिजनौर,मुरादाबाद,सहारनपुर में आरएलडी के एनडीए गठबंधन के साथ आने पर इसका सीधा फायदा मिलता देख इंडिया गठबंधन में हलचल तेज हो गई है।
read more: मरीजों को दी गाली,दिमाग ठिकाने लगाने की कही बात,एक बार फिर विवादों में CHC के प्रमुख अधीक्षक