Rishi sunak : भारत में चुनाव का महौल बना हुआ है. ऐसे में ब्रिटेन में भी साल के अंतिम 6 महीनों में आम चुनाव हो सकते हैं. इसके संकेत किसी और ने नही बल्कि ऋषि सुनक ने खुद दे दी है. हाल के महीनों में ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने मई में चुनाव की संभावना से इनकार कर दिया था और संकेत दिया था कि इस साल के आखिरी में चुनाव कराए जा सकते हैं. इसी बीच एक सर्वे में आम चुनाव से पहले प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को बड़ा झटका लगने का दावा किया गया है
. सर्वे के नतीजों से पता चला है कि सुनक की कंजरवेटिव पार्टी को चुनाव में करारी शिकस्त मिल सकती है और वही मुख्य विपक्षी दल लेबर पार्टी एक बार फिर इतिहास दोहराता नजर आ सकता है. इस सर्वे से पता चला है कि 1997 में प्रधानमंत्री जॉन मेजर की अगुवाई में कंजरवेटिव पार्टी की हार की तुलना में इस बार कंजरवेटिव पार्टी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ सकता है.
Read more : अंतिम संस्कार में गंगा घाट आए तीन युवक डूबे, 2 की मौत…
कम हुई है ऋषि सुनक की लोकप्रियता
बुधवार को YouGov की ओर से 18000 लोगों पर किए गए सर्वे में कहा गया है कि आंकडे बताते हैं कि ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक की लोकप्रियता में गिरावट आई है. इतना ही नहीं ये हार 1997 में पूर्व प्रधानमंत्री जॉन मेजर के शासनकाल से भी बुरी होगी. जब टोनी ब्लेयर के नेतृत्व वाली लेबर पार्टी ने उन्हें हराया था. तब टोरी पार्टी को 165 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं, ब्लेयर ने 659 हाउस ऑफ कॉमन्स सीटों में से 418 सीटें जीतीं थीं.
Read more : सपा विधायक को योगी राज में एनकाउंटर का डर!मीडिया को देख चिल्लाए…’जानवर-जानवर’
बेस्ट फॉर ब्रिटेन का भी सामने आया सर्वे
YouGov से पहले बेस्ट फॉर ब्रिटेन के सर्वे में भी इसी तरह का दावा किय़ा गया था. इस सर्वे में ये तक कहा गया था कि प्रधानमंत्री सुनक खुद अपनी सीट भी नहीं बचा पाएंगे. सर्वे में कहा गया था कि सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी को आम चुनाव में बड़ी हार का सामना करना पड़ सकता है. बेस्ट फॉर ब्रिटेन के सर्वे के लिए 15,029 लोगों की राय ली गई थी. सर्वे के आधार पर बनी रिपोर्ट में विपक्षी लेबर पार्टी को 45 प्रतिशत वोट शेयर के साथ कंजर्वेटिव की तुलना में 19 फीसदी की बढ़त के साथ शीर्ष पर रखा गया था.
Read more : महिला की ग़ज़ब दीवानगी!पति के साथ प्रेमी को भी रखने की ज़िद पर अड़ी,नहीं बनी बात तो बिजली के खंभे पर चढ़ी
सत्ता-विरोधी लहर से जूझ रही सुनक की पार्टी
बता दे कि, चुनाव से पहले आए अधिकांश सर्वे में कंजर्वेटिवों के मुकाबले लेबर पार्टी को आरामदायक बढ़त मिलती हुई दिखाई दे रही है. मौजूदा समय में कंजरवेटिव पार्टी सियासी उथल-पुथल, रोजमर्रा की वस्तुओं में बढ़ती लागत के संकट और बढ़ते आप्रवासन के बीच सत्ता-विरोधी लहर से जूझ रही है.
लॉर्ड डेविड फ्रॉस्ट ने दी प्रतिक्रिया
YouGov की ओर से किए गए सर्वे के मुताबिक, इस बार 28 मौजूदा कैबिनेट सदस्य चुनाव लड़ सकते हैं, उनमें से भी केवल 13 ही दोबारा चुने जाएंगे. इस सर्वे को लेकर पूर्व ब्रेक्सिट सचिव और सुनक के बड़े आलोचक लॉर्ड डेविड फ्रॉस्ट ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, नवीनतम सर्वेक्षण आंकड़ों से पता चलता है कि कंजर्वेटिव पार्टी हताशा का सामना कर रही है. उन्होंने कहा कि “मतदान समय के साथ बदतर होता जा रहा है, बेहतर नहीं.”