अमेरिका स्थित कंसल्टेंसी फर्म ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता घोषित किया है। वही इस सर्वे में पीएम मोदी के अलावा अन्य देशों के नेता भी शामिल हैं।
Global Leader Approval Rating: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में है। वहीं दूसरे सबसे लोकप्रिय नेता की अप्रूवल रेटिंग में 10 अंकों का अंतर रहा। बता दे कि यह लिस्ट मॉर्निंग कंसल्ट की ओर से बनाई गई है। पीएम मोदी के बाद मैक्सिकन राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर दूसरे नंबर पर हैं। उन्हें 66 फीसदी रेटिंग मिली है। वही बता दे कि नरेन्द्र मोदी पिछले कुछ वर्षों से इस दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं की सूची में लगातार बने रहे हैं।
पहले भी टॉप पर रहे मोदी…
ट्रूडो की अस्वीकृति रेटिंग का कारण भारत के साथ राजनयिक विवाद को माना जा रहा है। इससे पहले के सर्वे में भी पीएम मोदी ही टॉप पर थे। अप्रैल के सर्वे में पीएम मोदी को 76 फीसदी अप्रूवल रेटिंग मिली थी, जिसमें वह अमेरिका और ब्रिटेन के समकक्षों को पीछे छोड़ चुके थे। फरवरी में भी पीएम मोदी सबसे लोकप्रिय नेता थे, हालांकि तब उनकी रेटिंग 78 फीसदी थी। इस बीच, शुक्रवार को पीएम मोदी ने कहा कि लोगों को एक मजबूत और स्थिर सरकार के लिए वोट करना चाहिए।
Read more: ‘Make in India’ की तरह ‘Wed in India’ का मोदी ने की अपील…
10 सबसे अधिक लोकप्रिय नेताओं की सूची…
मोदी को लोकप्रियता सातवें आसमान पर…
ब्रांड मोदी की बात करें तो ये इस समय और ज्यादा मजबूत बन चुका है। बीजेपी की जब से तीनों हिंदी पट्टी राज्यों में प्रचंड जीत हुई है, मोदी को लोकप्रियता सातवें आसमान पर है। माना जा रहा है कि 2024 के चुनाव में भी वे अपने विरोधियों को कड़ी टक्कर देने वाले हैं। इसी वजह से उनकी अप्रूवल रेटिंग लगातार इतनी शानदार चल रही है।
शहजाद पूनावाला ने कहा…
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद इंटरनेशनल सर्वे ने भी मोदी की गारंटी और मैजिक का समर्थन किया है। कोविड 19 जैसे वैश्विक संकट के बीच भी मोदी ने अपनी शीर्ष रैंकिंग रखी, जबकि उस समय कई वैश्विक नेताओं की लोकप्रियता में गिरावट आई थी।