Manipur Crisis: मणिपुर में जारी हिंसा थमने का नाम ही नहीं ले रही है। राज्य में शनिवार की सुबह दो सशस्त्र समूहों के बीच भीषण गोलीबारी हुई.जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि कई अन्य लोग घायल है. घटना के तुरंत बाद पुलिस बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना राज्य की राजधानी इंफाल की पूर्वी सीमा और कांगपोकपी जिले के बीच स्थित एक जगह पर हुई.
read more: यूपी के Asian Games खिलाड़ियों पर सीएम योगी ने की धनवर्षा
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा
दो सशस्त्र समूहों के बीच भीषण गोलीबारी में सभी घायलों को इलाज के लिए इंफाल के एक अस्पताल ले जाया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक घटना के बाद भारी संख्या में सुरक्षाबलों की इलाके में तैनाती कर दी गई है. सुरक्षाबलों की तैनाती की वजह से दोनों राइबल ग्रुप पीछे हट गए है. मिली जानकारी के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल लोगों में से एक के चेहरे पर छर्रा लगा, जबकि दूसरे की जांघ में चोट लगी है.
कांगपोककी जिले में हुई गोलीबारी
बता दे कि सूत्रों के हवाले से पता चला कि यह घटना शनिवार की सुबह करीब 5.30 बजे कांगपोककी जिले के सैकुल सब डिवीजन के सामान्य क्षेत्र सतांग गांव (कुकी गांव) में हुई. संदिग्ध कुकी और मैतेई आतंकवादियों के बीच भीषण गोलीबारी हुई. यह गोलीबारी सुबह लगभग 6.30 बजे गोलीबारी रुकी. मृत व्यक्ति की पहचान फीनोम गांव निवासी तिलमिनलुन खोंगसाई के रूप में हुई है.
विपक्ष राज्य और केंद्र सरकार पर निशाना साध रहा
आपको बता दे कि साल 2023 मई महीने में भूमि, प्राकृतिक संसाधन, राजनीतिक प्रतिनिधित्व पर असहमति को लेकर जातीय हिंसा छिड़ी थी.जो कि अभी चल रही है. यह जातीय हिंसाकुकी और मैतेई समाज के बीच जारी है.मणिपुर अभी तक पूरी तरह से उबर नहीं पाया है. विपक्ष राज्य और केंद्र सरकार पर निशाना साध रहा है कि 60,000 केंद्रीय सुरक्षा बलों की मौजूदगी के बावजूद मणिपुर संकट आठ महीने बाद भी क्यों खत्म नहीं हुआ है.
read more: Loksabha Chunav में कमल खिलाने की तैयारी में भाजपा,23 राज्यों के प्रभारियों की लिस्ट जारी