Lucknow News: एल्विश यादव की मुश्किलें आसान होने का नाम नहीं ले रही है।कोबरा कांड केस के बाद अब मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनका नाम सामने आया है।ईडी का लखनऊ जोनल ऑफिस जल्द ही एल्विश से पूछताछ की तैयारी कर रहा है। 2 नवंबर को नोएडा में दर्ज मामले को आधार बनाते हुए मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया है।साथ ही ईडी हेडक्वार्टर की ओर से निर्देश मिलने के बाद लखनऊ जोनल ऑफिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है।
Read more : कहीं बारिश तो कहीं हीटवेब का कहर, जानें दिल्ली समेत इन राज्यों के मौसम का हाल
एल्विश यादव ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज
बिग बॉस ओटीटी के विजेता एल्विश यादव एक बार फिर गलत कारणों से चर्चा में हैं। इस बार ईडी ने मनी लांड्रिंग केस में यूट्यूबर के खिलाफ मुकादमा दर्ज किया है। ईडी उनके पास मौजूद महंगी कारों के काफिले के बारे में जांच कर सकती है। जल्द ही एल्विश यादव को पूछताछ के लिए समन भेजा जाएगा। अब ईडी ऐसी पार्टियों के संचालकों के बारे में भी पूछताछ करेगी। इसी मामले में 17 मार्च को नोएडा पुलिस ने एल्विश को गिरफ्तार भी किया था. इस पूरे मामले में एनसीआर के बड़े होटलों, फार्म हाउस,रेव पार्टियों में सांपों के ज़हर सप्लाई करने की बात सामने आई थी।
Read more : लीगढ़ में तैनात कांस्टेबल ने रेलवे ट्रैक पर लेटकर की खुदकुशी..
क्या था मामला?
8 नवंबर 2023 को एक NGO ने स्टिंग ऑपरेशन के आधार पर मामले की शिकायत नोएडा पुलिस से की थी.इसके बाद पुलिस ने नोएडा के सेक्टर 49 में रेड की थी,पुलिस ने यहां पर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ के तौर पर हुई थी।इस दौरान उनके पास से 20ml स्नेक वेनम और 9 जहरीले सांप मिले थे।इसमें से 5 कोबरा, 1 अजगर और 2 दोमुंहे सांप और 1 रैट स्नेक मिला था।इसके बाद यूट्यूबर एल्विश समेत कई लोगों पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 39, 48 ए, 49, 50 और 51 के तहत केस दर्ज किया गया था ये सभी धाराएं ये गैर जमानती थी।