Aligarh News : अलीगढ़ में पुलिस में तैनात कांस्टेबल ने रेलवे ट्रैक पर लेटकर खुदकुशी कर अपनी जान दे दी. राहगीरों की सूचना पर जीआरपी व इलाका पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस घटना की जांच पड़ताल करने में जुटी है. मृतक सिपाही शिवम बागपत का रहने वाला था, जो 2021 में भर्ती हुआ था।
Read more : ‘इमरती का रस खत्म हो चुका है ..’अपने विवादित बयान पर बुरे फंसे जीतू पटवारी
पुलिस अग्रिम कार्रवाई करने में जुटी

महानगर के छर्रा बसअड्डा पुल के समीप गांधीपार्क थाने में तैनात बागपत के रहने वाले सिपाही शिवम राणा (26) ने शुक्रवार देर शाम रेलवे ट्रैक पर लेटकर खुरकुशी करली. सूचना पर तत्काल जीआरपी और थाना गांधीपार्क पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने शव पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया. पुलिस अग्रिम कार्यवाई करने में जुटी है।
Read more : संभल में CM योगी का बयान,’जिन्हें राष्ट्रगान पसंद नहीं,उनको भारत की धरती पर रहने का अधिकार नहीं’
ट्रेन से कटने के कारण हुई मौत

वहीं इस मामले में सीओ आरके सिसोदिया ने बताया कि आज सूचना प्राप्त हुई कि थाना गांधी पार्क में नियुक्त आरक्षी शिवम राणा की सिविल लाइन क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कट जाने के कारण मृत्यु हो गई हैं, तुरंत ही मौके पर जाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. परिजनों को विभाग के द्वारा सूचना दे दी गई है. विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है. मृतक आरक्षित एवं राणा बागपत जिले का रहने वाला है।