प्रतापगढ़ संवाददाता- गणेश राय
मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्रीराम की कथा से जीवन में हर कदम अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है- जिलाधिकारी
प्रतापगढ़। गोस्वामी तुलसीदास जी के जयन्ती के अवसर पर तुलसीसदन सभागार में मानस सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने दीप प्रज्जवलन एवं तुलसीसदन में स्थापित मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया। इस दौरान तुलसीसदन में लगायी गयी मानस अमृत वचन पट्टिकाओं का अलंकरण जिलाधिकारी एवं नगर पालिका अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह द्वारा किया गया।
इस अवसर पर आचार्य/पंडित राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ने जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, नगर पालिका अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी राकेश गुप्ता, उपजिलाधिकारी सदर उदयभान सिंह को रूद्राक्ष की माला को भेंट किया। कार्यक्रम में आये हुये अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
राम के प्रति भक्ति में समर्पण
मानस सम्मेलन में जिलाधिकारी ने रामचरितमानस पर विस्तृत चर्चा करते हुये गोस्वामी तुलसीदास के कृतित्व, व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुये कहा कि गोस्वामी तुलसीदास की रामचरितमानस की चौपाइयों में हिन्दू धर्म दर्शन की गूढ़ता है, सगुण और निर्गुण भक्ति के बीच का विभाजन है और राम के प्रति भक्ति में समर्पण हैं।
मानस पाठ को प्रेरित करते हुये कहा
जिलाधिकारी ने इस दौरान श्रीरामचरित मानस के विभिन्न प्रसंगों की व्याख्या सुन्दर और सरल भाषा में करते हुये कैकेई, मंदोदरी, सूपनखा, सीता जी व श्रीराम सहित अन्य के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुये कहा कि रामचरित मानस में लिखी रामकथा के श्रवण से जीवन जीने की अनूठी शैली प्राप्त होती है। उन्होने लोगों को रामचरित मानस पाठ सुनने व पढ़ने को प्रेरित करते हुये कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्रीराम की कथा से जीवन में हर कदम अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है।
प्रसंगों पर विस्तृत चर्चा करते हुये कहा
इस अवसर पर आचार्य/पंडित राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय जी ने भगवान श्रीराम, माता सीता और रामचरितमानस के प्रसंगों पर विस्तृत चर्चा करते हुये कहा कि यह ग्रन्थ समाज में सद्धभाव, प्रेम, शांति व समन्वय स्थापित करने में मददगार रहा है। इसमें वर्णित उपदेशो व विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है। नगर पालिका अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह, जिला आबकारी अधिकारी संजय सिंह ने भी तुलसीदास जी की रामचरितमानस पर अपने विचार व्यक्त किये।
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बेल्हा राम अचल कुरील ने मानस सम्मेलन कार्यक्रम में आये हुये अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर जनपद के गणमान्य नागरिक, व्यापारी बन्धु, समाजसेवी, अधिवक्ता व अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा0 मो0 अनीस द्वारा किया गया। कार्यक्रम के उपरान्त तुलसीसदन में भण्डारे का भी आयोजन किया गया।