Meerut News:एसटीएफ मेरठ और मुजफ्फरनगर जनपद की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को टाइमर बम बनाने वाले एक शातिर मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है.जिसके पास से पुलिस ने चार टाइमर बॉटल बम ( आईईडी ) बरामद किए हैं।जानकारी के मुताबिक एसटीएफ मेरठ को मुखबिर खास के द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि,मुजफ्फरनगर जनपद की नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित काली नदी के नियाजीपुरा पुल से जावेद नाम का एक व्यक्ति गुजरने वाला है जिसके पास संदिग्ध सामान है।
Read More:बहुमत है फिर भी Kejriwal ने विधानसभा में पेश किया विश्वास प्रस्ताव,वजह जानकर हो जाएंगे हैरान!
पुलिस को मुखबिर से मिली थी सूचना
सूचना पर एसटीएफ मेरठ की टीम ने नगर कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर मुखबिर द्वारा बताए गए पते से जावेद नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.जिसके पास एक नीले रंग का बैग पुलिस को मिला था टीम ने जब उसे खोलकर देखा तो उसके अंदर जूते का एक डिब्बा मिला जिसमें चार टाइमर बॉटल बम ( आईईडी ) थे।जिसके चलते इसकी सूचना बम डिस्पोजल स्क्वायड को दी गई जिसने मौके पर पहुंचकर बरामद बमों का निरीक्षण कर उन्हें अपने कब्जे में ले लिया है।
Read More:‘विकास के नाम पर सारी चीजें अडानी को सौंपी जा रही’ बिहार से Rahul Gandhi का केंद्र सरकार पर वार
पटाखा बनाने के दौरान आईईडी बनाना सीखा
इसके बाद एसटीएफ और पुलिस ने जब जावेद से सघनता के साथ पूछताछ की तो जावेद ने बताया है कि,उसके चाचा अर्शी के यहां पटाखे बनाने का काम किया जाता है.यहां पर रहकर उसने बारूद व बॉटल बम ( आईईडी ) बनाना सीखा था,कुछ जानकारी उसने यूट्यूब में इंटरनेट के माध्यम से भी हासिल की थी जावेद का कहना है कि इमराना नाम की एक महिला उसके संपर्क में थी और इमराना ही इन बमों के बारे में जानती थी कि,इन्हें कहां इस्तेमाल करना है।
Read More:Manoj Jarange Patil की महाराष्ट्र सरकार को चेतावनी,CM शिंदे ने जरांगे से किया अनुरोध..
कक्षा 7 तक पढ़ा है आरोपी जावेद
जावेद ने ये भी बताया है कि,उसकी मां का नाम नीतू है जो नेपाल के काठमांडू की रहने वाली है.उसके पिता एक बार नेपाल घूमने गए थे वहीं पर उनकी जान पहचान उसकी मां से हुई थी और उन्होंने वहीं पर शादी कर ली थी.उसके दो भाई और एक बहन है उनका जन्म भी नेपाल में ही हुआ है साथ ही उसकी बहन की शादी भी नेपाल में ही हुई है उसका एक भाई अमेरिका के न्यूयॉर्क में रहकर एक स्टोर पर काम करता है जावेद की माने तो वो कक्षा 7 तक पढ़ा है।
Read More:‘किसान आंदोलन को हमारा पूरा सहयोग’ सपा महासचिव Shivpal Singh Yadav का बड़ा बयान
फिलहाल जहाँ पुलिस द्वारा इस मामले में जावेद के विरुद्ध धारा 286 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है तो वहीं जावेद की चाची सनारा का कहना है कि,जावेद बहुत अच्छा लड़का है लेकिन पता नहीं उसने किसके कहने पर ये किया है।चाची सनारा की माने तो वो अच्छा लड़का है और सबकी मदद करता है लेकिन पता नहीं किसी के बहकावे में आकर घर से 9:30 बजे चला गया था, जावेद की उम्र करीब 30 साल होगी, उसके पिताजी देशी दवाई आदि देते थे, वो रात में घर पर नहीं था.चाची के मुताबिक जावेद 8वीं या 10वीं तक पढ़ा हुआ है।