Sawan Somwar 2024: आज सावन माह के पहले सोमवार का दिन है जिसके चलते आज सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है.हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में स्थित भूतनाथ स्थित शिव मंदिर में भी आज सुबह से ही भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया और लोगों ने शिवलिंग पर बेल-पत्र इत्यादि चढ़ाकर व जलाभिषेक से भगवान भोलेनाथ (Lord Bholenath) की आराधना की।
Read More: TMC की रैली में गरजे Akhilesh Yadav,बोले- गिरने वाली है ये सरकार कुछ दिन के मेहमान हैं
मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़
कुल्लू का भूतनाथ मंदिर (Bhootnath temple) शहर के बीच में स्थित है भारी संख्या में लोग यहां पूजा के लिए आते हैं सावन (Sawan) माह के पहले सोमवार होने के चलते यहां आज लोगों की खूब भीड़ उमड़ी.वहीं इस मंदिर में 16 जुलाई से शिव महापुराण भी शुरू हुआ है जो 15 अगस्त तक चलेगा और आखिरी दिन 16 अगस्त को भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
Read More: Richa Chadha और अली फजल ने बेबी गर्ल का किया स्वागत,फैंस के साथ साझा की पहली झलक
भूतनाथ मंदिर में जुटी भक्तों की भारी भीड़
आपको बता दें कि,सावन (Sawan) माह में सोमवार का खासा महत्त्व होता है इस पूरे महीने जिले भर के अलग-अलग मंदिरो में भंडारे का आयोजन किया जाता है.कुल्लू में भूतनाथ मंदिर के पुजारी पंकज श्रोत्री ने बताया कि,आज सावन मास का पहला सोमवार है भारी संख्य में भक्त यहां पहुंच रहे हैं और भगवान शिव की आराधना कर रहे है lउन्होंने बताया कि,श्रवण संक्रांति से यहां शिव पुराण महापुराण के पाठ की शुरुआत हुई है.उन्होंने बताया कि,शिव पुराण पूरे एक महीने तक चलेगा 15 अगस्त को कन्या पूजन होगा व 16 अगस्त को भंडारे का आयोजन किया जाएगा l
Read More: Gonda Train Accident: ‘रेलवे इंजीनियरिंग सेक्शन की बड़ी लापरवाही’सामने आई हादसे की वजह..
भक्तों ने किया भोलेनाथ का जलाभिषेक
स्थानीय निवासी कमलेश चौधरी ने बताया कि,मंदिर में आज सुबह उन्होंने भोलेनाथ का जलाभिषेक किया और सभी के सुख शांति की कामना की है.उन्होंने कहा कि,इस साल बारिश कम हो रही है और सूखे की स्थिति बनी हुई है सभी लोग यही प्रार्थना कर रहे हैं कि,जल्द से जल्द बारिश हो जिससे सबका भला हो.मंदिर के कारदार तनुज ने बताया कि,पहला सोमवार होने के चलते मंदिर में काफी भीड़ देखी जा रही है मंदिर में आरती का समय सुबह 4:30 होता है 16 अगस्त को मंदिर में बहुत बड़े भंडारे का आयोजन किया जा रहा है .उन्होंने सभी भक्तों से अपील की है कि,वो शिव महापुराण कथा सुनने जरूर आएं।
Read More: Kanwar Yatra: नेमप्लेट आदेश पर उठापटक जारी,ठेलों के बाद अब टायर पंचर की दुकानों पर भी लगी पर्चियां