प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो में अपने विचार साझा करते हुए स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के तहत पूरे देश में अमर बलिदानियों की याद में मेरी माटी मेरा देश अभियान चलाए जाने की घोषणा की। इस दौरान लाखों ग्राम पंचायतों में विशेष शिलालेख भी स्थापित किए जाएंगे।
Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने रविवार को घोषणा की कि देश के शहीदों के सम्मान में स्वतंत्रता दिवस से पहले ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान शुरू किया जाएगा। मोदी ने कहा कि अमृत महोत्सव की गूंज पूरे देश में हर तरफ सुनाई दे रही है, और 15 अगस्त पास ही है तो देश में एक और बड़ा अभियान शुरू किया जा रहा है। यह राष्ट्र के प्रति कृतज्ञता ज्ञापन का कार्यक्रम है। राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत इस पुनीत कार्यक्रम में हर उत्तर प्रदेश वासी को सहभागी बनना चाहिए।
लाखों ग्राम पंचायतों में स्थापित किए जाएंगे विशेष शिलालेख…
इस अभियान में वीर बलिदानियों की स्मृति मे लाखों ग्राम पंचायतों में विशेष शिलालेख स्थापित किए जाएंगे। एक अमृत कलश यात्रा निकाली जाएगी। इस कलश यात्रा में देश के अलग-अलग कोनों के गांवों की मिट्टी लेकर 7500 कलश दिल्ली लाए जाएंगे। इस यात्रा में देश के तमाम हिस्सों से पौधे भी लगाए जाएंगे।
PM मोदी ने की ये अपील…
पीएम मोदी ने आगे कहा ‘यह अमृत वाटिका ‘एक भारत-श्रेठ भारत का’ भी बहुत ही भव्य प्रतीक बनेगी। मैंने पिछले साल लाल किले से अगले 25 वर्षों के अमृतकाल के लिए ‘पंच प्रण’ की बात की थी। ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान में हिस्सा लेकर हम इन ‘पंच प्रणों’ को पूरा करने की शपथ भी लेंगे।’ प्रधानमंत्री ने देशवासियों से देश की पवित्र मिट्टी को हाथ में लेकर शपथ लेते हुए अपनी सेल्फी को वेबसाइट ‘युवा डॉट गॉव डॉट इन’ पर अपलोड करने की अपील भी की।
बाढ़ की बर्बादी से प्रभावित लोगो के बोली बात…
पीएम मोदी ने कहा कि यमुना समेत कई नदियों में बाढ़ से कई इलाकों में लोगों को तकलीफ उठानी पड़ी है। पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं भी हुईं हैं। इसी दौरान देश के पश्चिमी हिस्से में कुछ समय पूर्व गुजरात के इलाकों में बिरपरजॉय साइक्लोन भी आया, लेकिन इस आपदाओं के बीच हम सब देशवासियों ने फिर दिखाया है कि सामूहिक प्रयास की ताकत क्या होती है। स्थानीय लोगों ने, हमारे NDRF के जवानों ने, स्थानीय प्रशासन के लोगों ने, दिन-रात लगाकर ऐसी आपदाओं का मुकाबला किया है।
कई महिलाओं ने लिखा पत्र…
पीएम ने कहा कि सरकार की ओर से किए गए बदलाव के बिना अब पुरुष सहयात्री की अनिवार्यता नहीं रह गई है और यह एक बड़ा बदलाव है। पीएम ने बताया कि अभी हाल में जो मुस्लिम महिलाएं हज करके लौटी हैं, उन्होंने पत्र लिखकर इस बदलाव के प्रति अपनी खुशी और संतोष का प्रदर्शन किया है।
अप्रैल में पूरे हुए थे 100 एपिसोड…
PM का मन की बात 3 अक्टूबर 2014 को शुरू हुआ था और हर महीने के अंतिम रविवार को सुबह 11 बजे ब्रॉडकॉस्ट/ टेलीकास्ट किया जाता है। 30 मिनट के कार्यक्रम ने 30 अप्रैल 2023 को 100 एपिसोड पूरे किए हैं। 22 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों के अलावा मन की बात 11 विदेशी भाषाओं में ब्रॉडकॉस्ट किया जाता है।