Uttar Pradesh News : उत्तर-प्रदेश के मऊ घोसी लोकसभा के 7वें चरण का मतदान 1 जून को होना है। जिसमे 4 चरण का मतदान हो चुका है और 3 चरण के मतदान होना बाकी है जिसके के लिए घोसी लोकसभा सीट पर ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर चुनावी मैदान में है। जिनको विजयी बनाने के लिए ओमप्रकाश राजभर के छोटे बेटे अरुण राजभर घोसी लोकसभा क्षेत्र में जी जान से लगे हुए है। जिसमे वह गांव-गांव और क्षेत्र में जाकर जनता से अपील कर रहे है कि घोसी की जनता घोसी के स्वर्गणीय विकास के लिए अरविंद राजभर को विजयी बनाने का काम करें।
Read more : ओप्पो ने किया 5500mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला OPPO K12x लॉन्च, जानें क्या है कीमत?
” हम घोसी को मुंबई मॉडल दिखाने का काम करेंगे”
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जनता इस बार 400 पार आंकड़े को पार करने के लिए गांव-गांव के लोंग अरविंद राजभर को 1 जून को जीतकर दिल्ली भेजना चाहती है। हम लोग इस बार के चुनाव में इस मुद्दे को लेकर आगे बढ़ रहे हैं कि शिक्षा रोजगार नाली-खड़ंजा के स्थानीय मुद्दों पर लड़ाई लड़ रहे हैं हम गरीब लोगों के इंसाफ की बात कर रहे हैं उनकी थानों पर सुनवाई हो तहसील, ब्लाकों पर हर जगह उनकी सुनवाई हो । जिस तरीके से लोग गुजरात मॉडल दिखाते हैं इस तरीके से हम घोसी को मुंबई मॉडल दिखाने का काम करेंगे जैसे सिंगापुर डेवलपमेंट हुआ है वैसे ही हम घोसी को सिंगापुर के मॉडल पर बनाकर दिखाएंगे घोसी को सिंगापुर कैसे बनाना है यह हम डबल इंजन की सरकार में इसको कर कर दिखाएंगे।
Read more : Sitapur हत्याकांड में चौंकाने वाला सच प्रॉपर्टी विवाद में शख्स ने की भाई,भाभी और मां की हत्या
“10 सालों के सरकार में एक भी गुंडागर्दी नही हुए ना ही एक भी दंगा”
राजीव राय 365 दोनों में 340 दिन बेंगलुरु रहते हैं यहां के जनता से पैसा लूटकर वह बेंगलुरु में प्लांट लिखवाते हैं फिर वहां से आकर यहां पर लबर-लबर बतियाते हैं यहां की जनता जान चुकी है कि वह लबर-लबर बतियाते हैं ।वह 20 सालों में यहां विकास क्यों नहीं कर पाए क्या हुआ भूल गए की उनकी सरकारों में दंगा होते थे हमारे 10 सालों के सरकार में एक भी गुंडागर्दी नही हुए ना ही एक भी दंगा हुए । यहां पर किसी प्रकार का कोई परेशानी नहीं है सभी लोग अपने को सुरक्षित महसूस करते हैं यहां के जनता विकास के मुद्दों पर वोट करेगी ऐसे लोगों को नहीं जो की बातें करते हैं हम सभी धर्म सभी वर्गों के लिए एक समान रूप से कार्य कर रहे हैं।
Read more : Irregular Periods से हैं परेशान तो अपनाएं ये कुछ टिप्स..
“हम जाति धर्म देखकर काम नहीं करते हैं”
उन्होंने आगे कहा कि हम जाति धर्म देखकर काम नहीं करते हैं राशन मिला है तो सभी लोगों को मिल रहा है आयुष्मान कार्ड बना है सभी गरीबों के लिए बना है 35% आरक्षण हमने महिलाओं को दिया है उसमें हमने जाति धर्म के आधार पर किसी से साथ भेदभाव नहीं किया है इस बार के चुनाव में एनडीए सरकार 400 के पार और उत्तर प्रदेश में सभी 80 की 80 लोकसभा सीट जीतने का काम करेंगे अगर हम जीतते हैं तो सबसे पहले गरीबों के लिए चिकित्सा व्यवस्था की व्यवस्था करेंगे युवाओं को स्टेडियम बनाने का काम करेंगे और घोसी लोकसभा को सिंगापुर बनाने का काम करेंगे ।