Omar Abdullah on Article 370: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के बाद आए नतीजों में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन ने बहुमत हासिल कर सरकार बनाने का फैसला किया है।जम्मू-कश्मीर में नए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला होंगे।चुनाव नतीजों के बाद पहली बार उमर अब्दुल्ला ने आर्टिकल 370 को फिर से बहाल करने को लेकर कहा कि,नेशनल कॉन्फ्रेंस आर्टिकल 370 पर कभी खामोश नहीं रही है लेकिन मौजूदा केंद्र सरकार के रहते इसे बहाल करने की उम्मीद करना मूर्खता होगी।
Read more : J&K के अनंतनाग में सेना के 2 जवानों को आतंकियों ने बनाया बंधक,अपह्रत किए 1 जवान का पुलिस ने बरामद किया शव
आर्टिकल 370 की बहाली पर बोले उमर अब्दुल्ला
आपको बता दें कि,आर्टिकल 370 समाप्त होने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव हुए जहां नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की है और नेशनल कॉन्फ्रेंस उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री होंगे।चुनावी नतीजों के बाद मीडिया के सवालों के जवाब में उमर अब्दुल्ला ने कहा,हमारा राजनीतिक रुख नहीं बदलेगा हमने कभी नहीं कहा हम आर्टिकल 370 के मुद्दे पर चुप रहेंगे या यह हमारे लिए कोई मुद्दा नहीं है ऐसा भी नहीं कहा लेकिन मैं लोगों को बेवकूफ नहीं बना सकता यह बात सच है कि,आर्टिकल 370 को समाप्त करने वाले लोगों से इसकी वापसी की उम्मीद करना बेवकूफी है।
आज नहीं तो कल हुकूमत बदलेगी,निजाम बदलेगा-उमर अब्दुल्ला
उमर अब्दुल्ला ने कहा आर्टिकल 370 की बहाली की उम्मीद करना तब तक बेकार है जब तक कि केंद्र में सरकार नहीं बदल जाती और प्रधानमंत्री नहीं बदल जाते।उमर अब्दुल्ला ने कहा,हम उम्मीद करते हैं आज नहीं तो कल मुल्क में हुकूमत बदलेगी निजाम बदल जाएगा और ऐसी हुकूमत आएगी जिसके साथ हम इस पर खुलकर अपनी बात रख सकेंगे और जम्मू-कश्मीर के लिए कुछ हासिल कर सकेंगे।
उपराज्यपाल से मिलकर पेश करेंगे सरकार बनाने का दावा
उमर अब्दुल्ला ने इस बार के चुनाव में बडगाम और गंदेरबल दो सीटों से चुनाव लड़ा था और इन दोनों ही सीटों पर उनको जीत मिली है हालांकि इन दोनों में से कौन सी सीट वह छोड़ेंगे इसको लेकर उन्होंने कहा,अपने सहयोगियों से चर्चा के बाद इस पर अंतिम फैसला लूंगा।उमर अब्दुल्ला ने कहा,सबसे पहले विधायक दल की बैठक का इंतजार करें बैठक के बाद गठबंधन की बैठक होगी जिसमें गठबंधन का नेता निर्धारित किया जाएगा…गठबंधन के नेता समर्थन पत्र लेकर राजभवन जाएंगे वहां सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे और उपराज्यपाल से शपथ ग्रहण की तारीख तय करने का अनुरोध करेंगे।मैं चाहूंगा कि यह जल्द से जल्द हो क्योंकि हम 2018 से निर्वाचित सरकार के बिना हैं समय आ गया है कि हम काम पर वापस लौटें।
नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष और उमर अब्दुल्ला के पिता फारुख अब्दुल्ला ने कहा,भारतीय जनता पार्टी मझती है कि जम्मू उनके जेब हैं अल्लाह करें कि जम्मू के लोग ये समझ जाएं अगर वे उनकी जेब में रहेंगे तो वह आगे नहीं बढ़ पाएंगे नफरत से निकलो और मोहब्बत की रस्सी को पकड़ो तभी हम सब इस रियासत को बचा सकते हैं।