Bengaluru Metro: बेंगलुरु मेट्रो से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जहां एक बुजुर्ग किसान को मेट्रो में चढ़ने से इसलिए रोक गया, क्योंकि उसके कपड़े गंदे थे और उसके सिर पर सामान का एक बोरा रखा हुआ है।वहीं मामले ने जब सोशल मीडिया पर तूल पकड़ा तब सिक्योरिटी सुपरवाइजर को सस्पेंड कर दिया गया। ये घटना रविवार को बेंगलुरु के राजाजीनगर मेट्रो स्टेशन का है। दरअसल बुजुर्ग व्यक्ति नॉर्थ इंडिया से बेंगलुरु काम करने के लिए आए है और वह एक किसान हैं।
चूंकि उन्होंने साफ कपड़े नहीं पहने थे और टिकिट लेने के बावजूद भी सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें प्लेटफार्म पर जाने से रोक दिया। वहीं इस घटना का वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर कई लोगों के साथ साझा किया गया, जिसमें सुरक्षा कर्मचारियों की कार्रवाई के लिये बीएमआरसीएल की आलोचना की गई जिसके बाद सिक्योरिटी सुपरवाइजर को सस्पेंड कर दिया गया।
Read more : Ritesh Pandey ने बसपा का साथ छोड़ भाजपा का थामा दामन
“क्या मेट्रो सिर्फ वीआईपी लोगों के लिए है?”
बता दें कि इस मामला के बाद एक यात्री ने राजाजीनगर मेट्रो स्टेशन पर 18 फरवरी की घटना का वीडियो ‘एक्स’ पर पोस्ट किया जिसमें उन्होंने कहा कि- “अविश्वसनीय…क्या मेट्रो सिर्फ वीआईपी लोगों के लिए है? क्या मेट्रो की सेवा का इस्तेमाल करने के लिए कोई ड्रेस कोड है? मैं कार्तिक सी, ऐरानी की कार्रवाई की सरहाना करता हूं, जिन्होंने राजाजीनगर मेट्रो स्टेशन पर एक किसान के अधिकार के लिए आवाज उठाई। हमें ऐसे और नायकों की हर जगह जरुरत है।”
Read more : Arunachal Pradesh से Congress को झटका,2 नेताओं ने थामा BJP का दामन
सिक्योरिटी सुपरवाइजर को सस्पेंड कर दिया गया
मामले ने जब सोशल मीडिया पर तूल पकड़ा तब बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) ने कहा: -”नम्मा (बेंगलुरु) मेट्रो एक समावेशी सार्वजनिक परिवहन है, राजाजीनगर की इस घटना की जांच की गई और सुरक्षा पर्यवेक्षक की सेवाएं समाप्त कर दी गईं, बीएमआरसीएल को यात्री को हुई असुविधा के लिए खेद है।’