Odisha Road Accident: ओडिशा के क्योंझर जिले में आज शुक्रवार को सुबह एनएच-20 हाईवे (NH-20 Highway) पर भीषण सड़क हादसा हो गया। भीषण सड़क हादसे में 8 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई, वही इस हादसे में 7 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। दुर्घटना उस समय हुई जब श्रद्धालुओ से भरी की वैन तरिणी मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे थे। श्रद्धालुओ से भरी वैन सड़क किनारे खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। स्थानीय लोगो ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जें मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। गंभीर रुप सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। सभी घायलो की हालत नाजुक बताई जा रही।
तारिणी मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे यात्री
पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक दुर्घटना ओडिशा के क्योंझर जिले के घाटागांव इलाके में बालीजोड़ी गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-20 पर उस वक्त बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब पोदामारी गांव से एक वैन मे 20 लोग सवार होकर क्योंझर जिले में माता तारिणी देवी मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। मंदिर से करीब 3 किलो मीटर की दूरी पर ही सड़क हादसा हो गया। बता दें कि एनएच-20 हाई-वे पर सड़क किनारे एक ट्रक खड़ा था। पीछे से आ रही यात्रियों से भरी वैन सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
हादसा वैन चालक को झपकी आने से कारण बताया जा रहा है। टक्कर इतनी तेज थी कि 8 लोगो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। सभी घायलो को घाटगांव अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। शुरुआत में घायलों को घाटगांव अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बाद में कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया। ये दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए।
Read More: Premanand Maharaj से मिले RSS प्रमुख, बोले – एक बार दर्शन कर लेना चाहिए
पुलिस ने दी जानकारी
क्योंझर जिले में सुबह- सुबह तड़के एनएच-20 पर भीषण सड़क हादसा हो गया। सूचना मिलने पर तत्काल बालीजोड़ी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सभी शवो को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं गंभीर रुप से घायलो को नजदीकी स्वास्थ्य केंन्द्र में इलाज के लिए भेजा गया। पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है, हालांकि दुर्घटना का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। मामले पर क्योंझर के एसपी कुसलकर नितिन दगुडु ने बताया कि- 20 लोगों से भरी वैन तेज रफ्तार से जा रही थी और इसी दौरान सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतने भीषण था कि वैन के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद चारो तरफ चीख- पुकार मच गई।