NZ Vs UAE t20: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने एक दूसरे टी20 मैच में अपने से ज्यादा मजबूत (NZ) टीम को 7 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है। स्पिनर आयान अफजल खान के घातक गेंदबाजी के दम पर यूएई ने न्यूजीलैंड को सिर्फ 142 रनों पर रोक दिया। मार्क चैपमैन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत टीम न्यूजीलैंड ने एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर पाई।
जवाब में यूएई टीम के कप्तान मुहम्मद वसीम की विस्फोट अर्धशतकीय पारी के दम पर टीम ने इस लक्ष्य को सिर्फ 16 ओवरों के अंदर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही तीन टी20 मैचों की सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गया। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया तीसरा मुकाबला रविवार को दुबई में खेला जाएगा। सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने 19 रन से जीत हासिल की थी। इस मैच में भी यूएई की टीम ने न्यूजीलैंड कड़ी टक्कर दी थी हालांकि वह आखिरी ओवरों में पिछड़ गई थी।
यूएई ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। न्यूजीलैंड टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला था। बल्लेबाजी में न्यूजीलैंड की शुरुआत कुछ खास नही रही। यूएई के स्पिनर आयान अफजल खान के घातक गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड की आधी टीम सिर्फ 65 रन के स्कोर पवेलियन लौट गई।
हालांकि मध्यक्रम के बल्लेबाज मार्क चैपमैन ने न्यूजीलैंड की लाज बचा ली। मार्क चैपमैन ने यूएई के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 46 गेंदों में 63 रन की पारी खेली। जिसके दम पर कीवी टीम 8 विकेट खोकर 142 रन तक पहुंच पाई। उनके अलावा कीवी टीम के बोवेस और जेम्स नीशम 21-21 रन ही बना सके। आयान अफजल ने 20 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि मुहम्मद जवादुल्लाह को 2 विकेट व अली नसीर 1 विकेट , मोहम्मद फरुजुद्दीन ने 1 विकेट झटके।
read more: बिजली की कटौती से ग्रामीण परेशान, बच्चे हुए बेहाल…
मार्क चैपमैन ने जड़ा करियर का छठा अर्धशतक
न्यूजीलैंड के मध्यम क्रम के बल्लेबाज मार्क चैपमैन ने अपने टी20 अन्तरराष्ट्रीय करियर का छठा अर्धशतक जड़ा। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरें टी20 मैंच में 43 गेंदों पर 63 रनों की शानदार पारी खेली। जिसमें उन्होंने 3 छक्के और 3 चौके शामिल है। मार्क चैपमैन अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने जेम्स नीशम (21 के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी भी की।
UAE के कप्तान मुहम्मद वसीम ने जड़ा करियर का आठवां अर्धशतक
यूईए के कप्तान मुहम्मद वसीम ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आठवां अर्धशतक लगाया। उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए 29 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली। जिसमें 3 छक्के और 4 चौके शामिल रहे। वसीम के अब 25 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 41.54 की औसत और 145.97 की स्ट्राइक रेट के साथ 997 रन बनाए हैं। वह 8 अर्धशतक के अलावा 2 शतक भी लगा चुके हैं।
वहीं अरविंद ने 25 रनों की पारी खेली। इसके अलावा आसिफ खान 48 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं बासिल हमीद भी 12 गेंद पर 12 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। इस तरह यूएई ने सिर्फ 15.4 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया।