सहारनपुर संवाददाता : गौरव सक्सेना
सहारनपुर : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के क्रम में ग्राम हैदरपुर तहसील सहारनपुर में कैराना सांसद प्रदीप चौधरी की अध्यक्षता में राहत चौपाल का आयोजन किया गया जिसमे बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत किट का वितरण किया गया।प्रदीप चौधरी ने कहा कि जनहानि एवं पशुहानि का यथाशीघ्र मुआवजा दिया जा रहा है तथा फसल हानि का सर्वे किया जा रहा है।
READ MORE : सहारनपुर में कानूनी जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन…

सर्वे पूर्ण होने पर तत्काल पीडित को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा। सरकार आपदा में पीडितों को हर संभव मदद करने के लिए हमेशा तत्पर है। यह सुनिश्चित कराया जा रहा है कि कोई भी पीडित भूखा न रहे इसके लिए सरकार की तरफ से राहत किट दी जा रही है।जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने आपदा के समय में जनप्रतिनिधियों के सहयोग का आभार व्यक्त करते हुए अधिकारियों के द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की।
READ MORE : कृषि विज्ञान केन्द्र में खरीफ गोष्ठी एवं किसान मेला का किया गया आयोजन…
चौपाल शिविर में ये लोग रहे मौजूद

माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में राजस्व विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी निरंतर पीडितों की हर संभव मदद करते रहें। उन्होने कहा कि बाढ के बाद बीमारियों का प्रकोप बढता है इसके लिए स्वास्थ्य विभाग एवं आमजन सजग रहे। उन्होने आमजन से पानी को उबालकर पीने एवं शुद्ध खाद्य सामग्री का प्रयोग करने की अपील की। इस अवसर पर माननीय विधायक नकुड मुकेश चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष मांगे राम चौधरी , पूर्व विधायक महिपाल सिंह माजरा, मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।