WhatsApp Tips : WhatsApp का इस्तेमाल आज कल सभी करते है, शायद ही कोई ऐसो होगा जो WhatsApp का इस्तेमाल न करता हो। कंपनी आए दिन अपने यूजर्स को नए नए अपडेट देती रहती है। इसी कड़ी में आपको बताते है कि एक ही ऐप में दो नंबरों से किस तरह से WhatsApp का इस्तेमास किया जा सकता है। WhatsApp ने दैनिक जीवन को काफी आसान कर दिया है।
read more: पूर्व क्रिकेटर का राजनीति से इतनी जल्दी हुआ मोहभंग, 9 दिन में ही पार्टी को थमाया इस्तीफा…
WhatsApp ऐप पर दो नंबरों को यूज कर सकते
जब WhatsApp नहीं था, तब लोगों को अपने डॉक्यूमेंट भेजने के लिए पहले साइबर कैफे जाना पड़ता था, लेकिन अब WhatsApp पर ही किसी को भी कोई भी चीज आसानी से भेज सकते हैं। अब इसमें एक नया फीचर आया है, जिसमें आप अपने एक ही WhatsApp ऐप पर दो नंबरों को यूज कर सकते हैं। आप भी उसे जानना चाहते ही होंगे। इसमें कई महत्वपूर्ण फीचर्स हैं, जैसे डॉक्यूमेंट शेयरिंग, ,स्क्रीन शेयरिंग, फोटो शेयरिंग और अब तो आप अपनी फोटो अच्छी क्वालिटी यानी की HD क्वालिटी में भी भेज सकते हैं।
WhatsApp क्लोन ऐप को डाउनलोड करना होगा।
आपने पहले भी एक ही फोन में दो WhatsApp अकाउंट यूज किये होंगे, लेकिन उसके लिए आपको WhatsApp क्लोन ऐप को डाउनलोड करना होगा। नए अपडेट के चलते एक ही ऐप में दो WhatsApp अकाउंट यूज करना बड़ा ही आसान टास्क हो गया है। बस आपको ऐसा फोन या उपकरण का इस्तेमाल करना होगा जो कि मल्टी सिम या e-SIM की तकनीक को सपोर्ट करता हो।
जानें किस तरह से करें इस्तेमाल ?
- इसके लिए आपको ऐसा फोन का इस्तेमाल करना होगा, जिसमें आप दो सिम कार्ड लगा सकते हैं। एक बार आपके पास डुअल सिम कार्ड का फोन आ जाए तो बस कुछ ही स्टेप फॉलो कर के आप एक ही ऐप में दो अकाउंट यूज कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको WhatsApp ओपन कर के उसकी सेटिंग में जाना होगा।
- यहां आपके नाम के आगे एक बारकोड मिलेगा। बारकोड के बगल में आपको एक गोले के अंदर तीर का साइन बना दिखेगा। आपको उस तीर के साइन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको ऐड अकाउंट (Add Account) लिखा दिखेगा। उसपर क्लिक करते ही आपके दूसरे अकाउंट की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिसके बाद आप नया अकाउंट ऐड कर सकते हैं।
read more: PM मोदी का लक्षद्वीप दौरा मालदीव के लिए एक बड़ा झटका…