GBC 4.0 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में ग्राउंड-ब्रेकिंग समारोह में विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ किए है। वहीं इस ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 10 लाख करोड़ रुपये की 14 हजार निवेश परियोजनाओं का शुभारंभ किया है। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यूपी में यह दूसरा मेगा शो होगा। सेरेमनी में 4,000 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इससे 34 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। वहीं इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित तीन दिवसीय GBC के उद्घाटन समारोह में मेजबान सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद है।
Read more : लोकसभा चुनाव से पहले क्या कमलनाथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में होंगे शामिल?
” नई ऊंचाइयों को छुएगा भारत”
इस दौरान लखनऊ के सांसद व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि-” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल के कार्यकाल में जो विकास की आधार शिला रखी गई है। उससे हमारा देश पीएम मोदी के तीसरे और चौथे कार्यकाल में विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा।उन्होंने आगे कहा कि-” पीएम मोदी देश के आने वाले एक हजार साल के लिए आधार शिला रखने का काम कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में भारत निरंतर आगे बढ़ रहा है और पीएम मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेताओं में हैं।”
Read more : Farmers Protest: शंभू बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन के बीच चली गई पुलिसकर्मी की जान
रक्षामंत्री ने की CM YOGI की तारीफ
इसके बाद रक्षामंत्री ने कहा कि-” पहले राजनेताओं की उद्योगपतियों से मुलाकात को संदेह की नजरों से देखा जाता था पर अब देश के उद्योगपति सरकार के साथ मिलकर विकास के नए द्वार खोल रहे हैं।”इसी के साथ उन्होनें CM योगी आदित्यनाथ का भी तारीफ किया और कहा कि- “CM योगी आदित्यनाथ ने बीते 7 वर्षों में उत्तर प्रदेश में निवेशक अनुकूल वातावरण बनाने की दिशा में जो प्रयास किए हैं उसका परिणाम ही है कि आज यहां ग्राउंड-ब्रेकिंग समारोह हो रहा है। PM मोदी के मार्गदर्शन और CM योगी के नेतृत्व में जिस तरह उत्तर प्रदेश आगे बढ़ रहा है उससे ग्राउंड-ब्रेकिंग समारोह निवेश लाने की दिशा में पथप्रदर्शक समारोह साबित होगा।”
Read more : जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में गिरा पंडाल, 25-30 मजदूर दबे हुए- बचाव कार्य जारी
“प्रदेश में युवाओं के लिए लाखों रोजगार की संभावनाएं खुली”
आपको बता दें कि इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अबूधाबी में मंदिर का शुभारंभ करने को लेकर बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि -“आचार्य चाणक्य ने निवेश के बारे में कहा था कि इसके लिए भूमि, जनसंख्या और पूंजी की जरूरत होती है। यूपी में ये सबकुछ मौजूद है।प्रदेश में अभी तक तीन ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह हो चुके हैं। इससे प्रदेश में युवाओं के लिए लाखों रोजगार की संभावनाएं खुली हैं।” उन्होंने आगे बताया कि-” प्रदेश को 40 लाख करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाओं के प्रस्ताव मिल चुके हैं। अब उत्तर प्रदेश विकसित प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है।”