Farmers Protest: आगामी लोकसभा चुनाव के नजदीक आते-आते एक फिर से देश में किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ कूच करना शुरु कर दिया है. अपनी अलग-अलग मांगों को लेकर किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरु किया है. बीते दिन चंडीगढ़ में आधी रात तक बैठक चली, फिर भी कोई नतीजा नहीं लिकला. जिसके बाद पंजाब हरियाणा के किसानों ने दिल्ली कूच शुरु कर दिया है. किसानों के मार्च को देखते हुए कई जगहों पर धारा 144 लागू कर दी गई है.
read more: किसान आंदोलन से शंभू बॉर्डर पर तनाव,छोड़े आंसू गैस के गोले,पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
कांग्रेस ने किसानों का किया समर्थन
इसी बीच विपक्ष ने भी केंद्र सरकार को घेरना शुरु कर दिया है. कई विपक्षी दलों के नेता किसानों के आंदोलन का समर्थन कर रहे है. जिसमें से एक नाम कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन का है, जिन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने देश के अन्नदाताओं से किए वादे तोड़ दिए. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि सरकार अब किसानों की आवाज पर लगाम लगाने का प्रयास कर रही है.
एक्स पर पोस्ट कर सरकार को घेरा
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा ‘कंटीले तार, ड्रोन से आंसू गैस, कीले और बंदूकें… सबका है इंतजाम, तानाशाह मोदी सरकार ने किसानों की आवाज पर जो लगानी है लगाम ! ‘उन्होंने कहा, ‘याद है ना “आंदोलनजीवी” व “परजीवी” कहकर किया था बदनाम और 750 किसानों की ली थी जान। ‘
केंद्र पर लगाए कई आरोप
आगे खरगे ने आरोप लगाया, ’10 वर्षों में मोदी सरकार ने देश के अन्नदाताओं से किए गए अपने तीन वादे तोड़े हैं — 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी, स्वामीनाथन रिपोर्ट के मुताबिक लागत और 50 प्रतिशत एमएसपी लागू करना और एमएसपी को कानूनी दर्जा।’ खरगे ने कहा, ‘अब समय आ गया है 62 करोड़ किसानों की आवाज उठाने का. छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में आज कांग्रेस पार्टी “किसान न्याय” की आवाज उठाएगी. उन्होंने कहा, ‘हमारा किसान आंदोलन को पूरा समर्थन है. न डरेंगे, न झुकेंगे !’
अर्जुन मुंडा ने विपक्ष पर निशाना साधा
वहीं केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि, “सरकार को जो जानकारी मिल रही है उसमें बहुत सारे ऐसे लोग जो इसमें कोशिश करेंगे कि इस तरह की स्थिति बने जिससे वातावरण प्रदूषित हो। मैं किसान भाइयों से कहूंगा कि इन चीजों से वे बचें। भारत सरकार किसानों के हितों को लेकर प्रतिबद्ध है। अधिकांश बातों पर हम बात करने के लिए तैयार हैं। उसके कई विकल्प वे भी दे सकते हैं हम भी विकल्प दे सकते हैं, एक विकल्प पर आकर हम एक समाधान ढूंढ सकते हैं।”
read more: विपक्ष के एक और पूर्व CM को ईडी का नोटिस, J&K क्रिकेट एसोसिएशन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए बुलावा
क्या बोले कांग्रेस नेता कमलनाथ?
कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा, “…किसान ही आर्थिक गतिविधि को पैदा करते हैं। किराने की दुकान तब चलती है जब किसान की जेब में पैसा होता है… किसानों के साथ लगातार ये अन्याय होता रहा है। सबसे न्यूनतम मांग तो MSP की होनी चाहिए। कम से कम उन्हें सही भाव तो मिले। ये बहुत आवश्यक है।”
अमरिन्दर सिंह राजा वारिंग ने कहा
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिन्दर सिंह राजा वारिंग ने कहा, “…1967 में MSP लाने वाली वो इंदिरा गांधी और कांग्रेस सरकार ने दी… किसानों का 72 हजार करोड़ रुपये का ऋण हमने माफ किया था, उस समय देश के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह थे… हमने पंजाब के 5.5 लाख किसानों का ऋण माफ किया और बिना केंद्र सरकार की मदद के… पंजाब की सरकारों ने ये किया… हमने कभी किसी किसान के ऊपर मुकदमा नहीं किया…”
read more: BCCI ने दो खिलाड़ियों पर दिखाई सख्ती,बोर्ड ने लिया ये बड़ा फैसला..