Uttar Pradesh: यूपी में कई जिलों के नाम बदले जा चुके हैं, तो वहीं अभी भी नाम बदलने का सिलसिला जारी हैं। यूपी में सुहाग नगरी और चूड़ियों के लिए मशहूर फिरोजाबाद का नाम भी बदलने वाला हैं। फिरोजाबाद का नाम बदलने के लिए नगर निगम को एक प्रस्ताव दिया गया था, जिसको मंजूरी मिल गई हैं। इससे पहले यूपी के अलीगढ़ का भी नाम बदलने का प्रस्ताव पास हो चुका हैं।
read more: UP: शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन,CM योगी ने शायराना अंदाज में दिया विपक्ष को जवाब
गुरुवार को प्रस्ताव नगर निगम को दिया
हाल ही में फिरोजाबाद का नाम बदलने के लिए गुरुवार को एक प्रस्ताव नगर निगम को दिया गया था, जिसे बैठक में पास कर दिया गया था। इस बैठक में 12 लोग मौजूद थे, जिसमें से 11 लोगों ने इस प्रस्ताव को पास किया। वहीं 2 साल पहले जब जिला पंचायत की बैठक हुई थी, उस समय भी इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई थी। अब इस प्रस्ताव को यूपी सरकार के पास पारित होने के लिए भेजा गया हैं।
यूपी सरकार के पास प्रस्ताव भेजा
लेकिन किसी भी प्रस्ताव को तभी मंजूरी मिलेगी जब यूपी सरकार इसे पास कर दे। नगर निगम से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद इसे यूपी के सीएम योगी के पास भेजा गया हैं। बता दे कि ये किसी भी जनपद का नाम बदलने के लिए जो आखिरी प्रस्ताव पास होना होता है, वो राज्य के सीएम के पास भेजा जाता हैं। तभी उस प्रस्ताव पर मंजूरी की मुहर लगती हैं। आपको बता दे कि जैसे ही इस प्रस्ताव को यूपी सरकार के तरफ से हरी झंड़ी मिलेगी, वैसे ही फिरोजाबाद को नाम बदल कर चंद्रनगर हो जाएगा।
read more: ChatGPT में मिलेंगे अब ये खास फीचर्स
प्रतापगढ़ के भी तीन स्टेशनों का नाम बदला गया
यूपी में नाम बदलने का सिलसिला जारी हैं। इससे पहले अलीगढ़ का नाम भी बदलने का प्रस्ताव नगर निगम को भेजा गया था। वहीं फैजाबाद और इलाहबाद का नाम भी बदला गया था। झांसी स्टेशन के साथ प्रतापगढ़ के भी तीन स्टेशनों का नाम बदला गया था। इसके साथ ही मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम पंडित दीन दयाल उपाध्याय पहले ही किया जा चुका है।