Ayodhya Ram Mandir: अब से कुछ देर में ही अयोध्या में भव्य नवनिर्मित राम मंदिर में प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगी.उससे पहले देश की बड़ी-बड़ी हस्तियां अयोध्या पहुंच चुकी है. जिसमें बॉलीवुड से लेकर खेल जगत की और देश के अलग-अलग हिस्सों से संत महात्मा पहुंचे हैं.बताया जा रहा है कि,प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला की आरती के समय हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी.जिसमें सभी अतिथिगण मौजूद रहेंगे।
read more: Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं शामिल होंगे लालकृष्ण आडवाणी
हेलीकॉप्टर से होगी आरती के समय पुष्पवर्षा

मंदिर प्रशासन के अनुसार सेना के हेलीकॉप्टर अयोध्या में आरती के समय पुष्प वर्षा करेंगे.आरती के समय रामजन्मभूमि मंदिर में 30 भारतीय कलाकार संगीत वाद्ययंत्र की प्रस्तुति देंगे.इसके अलावा सभी मेहमानों को आरती के दौरान घंटियां दी जाएंगी जिन्हें वो आरती करते समय बजाएंगे.सभी संगीतकार एक सुर में अपने वाद्ययंत्र बजाएंगे.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर करीब 12 बजे अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेंगे। इस ऐतिहासिक समारोह में देश के सभी प्रमुख आध्यात्मिक और धार्मिक संप्रदायों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। समारोह में अलग-अलग आदिवासी समुदायों के प्रतिनिधियों सहित सभी क्षेत्रों के लोग भी शामिल होंगे।इस अवसर पर प्रधानमंत्री विशिष्ट सभा को संबोधित भी करेंगे।
गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ की देखरेख में होगा अनुष्ठान

प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दोपहर में अभिजीत मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा।प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 7 अधिवास होते हैं। वहीं कम से कम तीन अधिवास प्रचलन में होते हैं। अनुष्ठान का संचालन 121 आचार्य करेंगे। गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ की देखरेख में ये सारा अनुष्ठान होगा। अनुष्ठान और प्राण प्रतिष्ठा की सभी कार्यवाही का समन्वय और निर्देशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानात की उपस्थिति में किया जाएगा।
भारतीय अध्यात्मवाद के सभी विद्यालयों के आचार्य, धर्म, संप्रदाय, पूजा पद्धति, परंपरा, 150 से अधिक परंपराओं के संत, महामंडलेश्वर, मंडलेश्वर, श्रीमहंत, महंत, नागा, साथ ही 50 से अधिक आदिवासी, गिरिवासी, टाटावासी, द्विपवासी आदिवासी परंपराएं भव्य श्री राम जन्मभूमि मंदिर के परिसर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखने के लिए मौजूद रहेंगे।
read more: Ram Mandir के Pran Pratistha में शामिल होने के लिए रवाना हुए ये दिग्गज सुप्पर स्टार..