WhatsApp update news : WhatsApp कंपनी आए दिन अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स रोलआउट करता है। हाल ही में कंपनी ने यूजर्स के लिए एक और सुविधा पेश की है। इस फीचर में WhatsApp ने यूजर्स के लिए चैट फिल्टर फीचर रोलआउट कर रही है। यह फीचर आप तब युज कर सकते है जब आपको रीड अनरीड ग्रुप और इंडिविजुअल मैसेज के बीच जरूरी मैसेज भुल जाते हो और उसे नही पढ़ पाते हो । आप चैट फिल्टर के साथ WhatsApp Chats को All, Unread, Contacts, Groups कैटेगरी में चेक कर सकेगा।
Read more : पुजारी की गोली मारकर हत्या, फिर निकाल लीं दोनों आंखें, इलाके में मचा बवाल
अलग-अलग कैटेगरी में नजर आएंगी Chats..
बता दें कि अक्सर WhatsApp अपने नए नए फीचर्स रोलआउट करता रहता है, इस बीच कंपनी ने एक कमाल का फीचर्स रोलआउट किया है , जिसके बारें यूजर्स जानक कर बेहद खुश हो जाएगें। चैट फिल्टर के साथ WhatsApp यूजर को WhatsApp की सारी चैट्स एक साथ नजर आने की जगह अलग-अलग कैटेगरी में नजर आएंगी।
WhatsApp पर अभी Chats टैब के साथ रीड-अनरीड ही नहीं, ग्रुप और इंडिविजुअल चैट्स भी नजर आती हैं।यही वजह है कि चैट की एक लंबी लिस्ट के बीच कई बार कुछ मैसेज नजर से बच जाते हैं। चैट फिल्टर के साथ यूजर वॉट्सऐप चैट को All, Unread, Contacts, Groups कैटेगरी में चेक कर सकेगा।