ED Probe Against Paytm Payments Bank: Paytm की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब ईडी ने पेटीएम पेमेंट्स बेंक की भी जांच शुरु कर दी है. आज पेटिएम के शेयरों में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई थी, जिसके बाद अब ईडी ने अपनी आरंभिक जांच शुरु कर दी है. ED की पेटीएम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के तहत इस जांच एजेंसी ने Paytm Payments Bank पर लगे आरोपों को लेकर जांच शुरू कर दी है.
read more: UP से 7 राज्यसभा उम्मीदवारों ने CM योगी और चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा की मौजूदगी में किया नामांकन
Paytm शेयरों में गिरावट
आपको बता दे कि पेटीएम ब्रांड की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयरों में 10 फीसदी की गिरावट फिर देखी गई और यह लोअर सर्किट पर पहुंच गया. इस गिरावट के बाद आज पेटीएम के शेयर फिर ऑलटाइम लो लेवल यानी निचले स्तर तक गिर गए. शेयरों ने आज 342.15 रुपये प्रति शेयर का निचला स्तर बनाया जो कि पिछले 52 हफ्ते का भी निम्न लेवल है.
क्या था पूरा मामला?
बताते चले कि आर्थिक अपराधों की जांच करने वाली ऐजेंसी ED ने One 97 Communications के खिलाफ ये जांच शुरू की है कि पेटीएम के ब्रांड के तहत चलने वाली कंपनियां क्या फॉरेन एक्सचेंज नियमों के उल्लंघन में शामिल थीं या नहीं. उससे पहले हफ्ते भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड साधन, वॉलेट एवं फास्टैग आदि में 29 फरवरी, 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार करने से रोक दिया था. पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) के खिलाफ RBI ने यह कदम व्यापक प्रणाली ऑडिट रिपोर्ट और बाहरी ऑडिटरों की अनुपालन सत्यापन रिपोर्ट के बाद उठाया था.
read more: ‘Valentine’s Day के दिन खुले में किया प्यार, तो करनी होगी शादी’हिंदू महासभा का ऐलान