Delhi News: दिल्ली में दिवाली पर पटाखों पर प्रतिबंध के फैसले के सख्ती से पालन ना किए जाने पर सुप्रीमकोर्ट ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार से जवाब मांगा है साथ ही दिल्ली पुलिस को भी आदेशों के उल्लंघन के लिए फटकार लगाई है। देश की सर्वोच्च अदालत ने दिल्ली सरकार से पूछा है एनसीआर में प्रदूषण का स्तर खतरनाक है तो ऐसे में पटाखों पर बैन केवल दिवाली तक ही क्यों? सुप्रीमकोर्ट ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को 25 नवंबर तक हलफनामा दायर करने का आदेश दिया है।
दिल्ली में प्रदूषण पर सुप्रीमकोर्ट की सरकार को फटकार
सुप्रीमकोर्ट ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को पटाखों पर प्रतिबंध के आदेश को लागू करवाने और उसको सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष प्रकोष्ठ बनाने का निर्देश दिया है। सुप्रीमकोर्ट ने कहा,उनका मानना है कोई भी धर्म ऐसी किसी गतिविधि को बढ़ावा नहीं देता है जो प्रदूषण को बढ़ावा देती है या लोगों के स्वास्थ्य के साथ समझौता करती हो साथ ही दिल्ली पुलिस आयुक्त को पटाखों पर बैन को लागू करने के लिए उनके द्वारा उठाए गए कदमों को रिकॉर्ड में दर्ज करने के लिए एक हलफनामा 25 नवंबर तक दायर करने का निर्देश दिया है सर्वोच्च अदालत ने एनसीआर के सभी राज्यों को प्रदूषण को कम करने के लिए उनके द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में सूचित करें।
Read more; Lucknow: कैसरबाग में अवैध निर्माण पर LDA का बुलडोजर एक्शन, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स किया ध्वस्त
दिल्ली पुलिस को STF गठन करने का दिया निर्देश
आपको बता दें कि,दिवाली से पहले दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार ने लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के स्तर को देखते हुए पटाखों पर पूरी तरह से प्रतिबंध का आदेश जारी किया था लेकिन इसके बावजूद दिल्ली में दिवाली पर खूब पटाखे छोड़े और फोड़े गए थे। जिससे दिवाली के अगले दिन ही दिल्ली और आसपास के कई जिलों में एक्यूआई लेवल 400 के करीब पहुंच गया था।सुप्रीमकोर्ट ने अब इस पर दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई है कोर्ट की फटकार पर दिल्ली सरकार ने कहा वह पूरे साल दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही है इस पर कोर्ट ने दिल्ली सरकार से 25 नवंबर तक फैसला लेने का समय दिया है।
प्रतिबंध के बावजूद दिल्ली में खूब फोड़े गए थे पटाखे
वहीं दिवाली से पहले राजधानी में आप सरकार की ओर से पटाखों पर प्रतिबंध के आदेश पर भाजपा और कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी की सरकार के इस फैसले पर हैरानी जताई थी भाजपा नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जेल से रिहाई के दौरान वीडियो शेयर करते हुए आप पर हमला बोला था जब केजरीवाल की रिहाई के समय आप कार्यकर्ताओं ने खुशी मे पार्टी कार्यालय के बाहर खूब बम और पटाखे फोड़े थे।