Nitin Gadkari Faints: देश में 18वीं लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. जिसके तहत 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान भी हो चुके है और अब दूसरे चरण के मतदान 26 अप्रैल को होने वाला है. ऐसे में पड़ रही भीषण गर्मी और तमाम कारणों की वजह से पहले चरण के मतदान का प्रतिशत गिरने को लेकर राजनीतिक दलों को थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इसके चलते अब दूसरे चरण में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता जनता को साधने के लिए अलग-अलग राज्यों में जाकर चुनावी सभाएं कर रहे है. इसी बीच, महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बुधवार को चुनावी रैली करने पहुंचे थे. जहां उनकी अचानक तबियत खराब हो गई और वो बेहोश हो गए. हालांकि थोड़ी देर बाद वो ठीक हो गए और चुनावी रैली में अपने भाषण को पूरा किया.
खुद साझा की अपने सेहत की जानकारी
नितिन गडकरी ने अपने स्वास्थ्य की जानकारी खुद देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि, ‘महाराष्ट्र के पुसद में रैली के दौरान गर्मी की वजह से असहज महसूस किया. लेकिन अब पूरी तरह से स्वस्थ हूं और अगली सभा में सम्मिलित होने के लिए वरूड के लिए निकल रहा हूँ. आपके स्नेह और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद.’
Read More:कन्नौज सीट पर अखिलेश यादव दिखाएंगे दम,सुब्रत पाठक के चैलेंज के बाद चुनाव लड़ने के लिए हुए तैयार
रैली को संबोधित करने के दौरान हुए बेहोश
हिंगोली लोकसभा में महा गठबंधन के आधिकारिक उम्मीदवार राजश्री हेमंत पाटिल के प्रचार के लिए यवतमाल जिले के पुसद के शिवाजी महाराज मैदान में वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी की एक चुनावी रैली आयोजित की गई थी. जिसमें बाकी नेताओं के भाषण देने के बाद गडकरी ने लोगों को संबोधित करना शुरू किया. जहां अत्यधिक तापमान बढ़ने के कारण उन्हें गर्मी से परेशानी होने लगी. इस दौरान गर्मी सहन न कर पाने के कारण कुछ ही मिनट में वो बेहोश होकर मंच पर ही गिर गए.
Read More:दिल्ली और गुजरात का मुकाबला आज,जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड सहित पिच का हाल?