रिलायंस इंडस्ट्रीज का आज 46वां सालाना बैठक हुआ है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सोमवार को एजीएम में एक बड़ी घोषणा की। उनके तीनों बच्चों को कंपनी के बोर्ड में शामिल कर लिया गया है।
Reliance AGM 2023: रिलायंस इंडस्ट्रीज में बदलाव की बयार है। RIL के बोर्ड से नीता अंबानी (Nita Ambani) ने इस्तीफा दे दिया है। उनके इसके फैसले पर Reliance के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने भी मुहर लगा दी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने अपनी उत्तराधिकार योजना पर अमल शुरू कर दिया है। सोमवार को कंपनी की 46वीं एजीएम में कहा कि कंपनी के बोर्ड ने अपनी पुत्री ईशा अंबानी, पुत्र आकाश अंबानी तथा अनंत अंबानी को बोर्ड में शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। बता दे कि मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी के इस्तीफा के बाद भी रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर चेयरपर्सन बनी रहेंगी और फाउंडेशन के चेयरपर्सन के रूप में रिलायंस इंडस्ट्रीज के निदेशक मंडल की बैठक में शामिल होती रहेंगी।
नई पीढ़ी को कमान…
मुकेश अंबानी ने पिछले साल अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी को देश की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड का चेयरमैन बनाने का रास्ता साफ कर दिया था। जियो प्लेटफॉर्म्स में मेटा और गूगल जैसी कंपनियों की भी हिस्सेदारी है। इस कंपनी के मुखिया अभी मुकेश अंबानी ही हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. जियो प्लेटफॉर्म्स की मूल कंपनी है। इसी तरह आकाश की जुड़वा बहन ईशा को रिलायंस की रिटेल यूनिट और छोटे पुत्र अनंत को न्यू एनर्जी बिजनस की कमान सौंपी गई थी। इन तीनों को पहली बार रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड में जगह मिली है।
150 अरब डॉलर निवेश…
मुकेश अंबानी ने एजीएम ने पिछले 10 सालों में रिलायंस इंडस्ट्रीज में लगभग 150 अरब डॉलर का निवेश किया। यह निवेश किसी भी कॉरपोरेट ग्रुप के द्वारा किया गया सबसे बड़ा निवेश हैं। मुकेश अंबानी ने कहा कि 2023 में रिलायंस 2.6 नए लोगों नौकरी दी है।
चेयरपर्सन बनीं रहेंगी नीता अंबानी…
जबकि नीता अंबानी रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन बनीं रहेंगी। कंपनी के बयान में कहा गया कि वे नीता अंबानी के इस्तीफे का सम्मान करते हैं. बयान के मुताबिक, भारत के लिए और भी ज्यादा प्रभाव डालने के लिए रिलायंस फाउंडेशन को मार्गदर्शन और सक्षम बनाने के लिए नीता अंबानी चेयरपर्सन के तौर पर काम करेंगी। कंपनी के मुताबिक, नीता अंबानी सभी रिलायंस बोर्ड की मीटिंग ज्वाइंन कर सकती है। बोर्ड की तरफ से वह हमेशा आमंत्रित हैं।
क्या है एजीएम…
एजीएम (Annual Genral Meeting) एक तरह का सालाना बैठक होता है। यह बैठक कंपनी और शेयरधारक के बीच संवाद के तौर पर किया जाता है। इस बैठक में कंपनी अपनी प्रगति, प्रोजेक्ट और चुनौतियों की जानकारी निवेशकों को देती है। हर साल कंपनी को शेयरहोल्डर्स के साथ बैठक करवाना बहुत जरूरी होता है।
अगली पीढ़ी के नेतृत्व को तैयार करेंगे…
मुकेश अंबानी ने अपने लिए तय जिम्मेदारियां का जिक्र करते हुए कहा कि वे रिलायंस की अगली पीढ़ी के नेतृत्व को तैयार करेंगे। खासकर आकाश, ईशा और अनंत का मार्गदर्शन उनकी प्राथमिकताओं में शामिल हैं। ताकि वे सामूहिक नेतृत्व प्रदान कर सकें और आने वाले दशकों में रिलायंस को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जा सकें।