Rameshwaram cafe blast case: राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बेंगलुरु में 1 मार्च को हुए रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में शामिल 2 वांछित आरोपियों के खिलाफ इनाम की घोषणा की है.एनआईए ने 2 आरोपियों अब्दुल मथीन अहमद ताहा और मुसाविर हुसैन शाजिब की गिरफ्तारी पर 10-10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है.एजेंसी ने बुधवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि,जो भी व्यक्ति ऐसी कोई जानकारी देगा जिसकी मदद से आरोपी गिरफ्तार हो सके, वो इनाम का हकदार होगा.इसके साथ ही दोनों आरोपियों के अलग-अलग भेष में फोटो भी जारी किए गए है.
एजेंसी ने ये भी कहा कि,जानकारी देने वाले व्यक्ति की पहचान को गुप्त रखा जाएगा.इससे जुड़ी कोई भी खबर आप एजेंसी को info.blr.nia@gov.in ईमेल या 080-29510900 और 8904241100 फोन नंबर पर दे सकते हैं.आपको बता दें कि,1 मार्च को बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में भीषण विस्फोट हुआ था,जिसमें 10 लोग घायल हुए थे.इसके बाद विस्फोट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसमें विस्फोट की भयावहता को देखा जा सकता है।
read more: Maharashtra में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका!पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री की बहू BJP में हुई शामिल
“आरोपियों ने अपने कई गैर-मुस्लिम नाम भी रखे”
एनआईए ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि,1मार्च को रामेश्वरम कैफे में बम धमाके को अंजाम दिया गया था. इसमें कई लोग घायल हुए थे.मामले में साजिश रचने वाले एक आरोपी मुजम्मिल शरीफ को बुधवार को गिरफ्तार किया गया लेकिन इस मामले में कैफे में बम धमाका करने वाला मुसावीर हुसैन शाजिब उर्फ मोहम्मद जुनैद हसन उर्फ मोहम्मद जुनैद सैयद और 1 अन्य मुख्य आरोपी अब्दुल मतीन अहमद ताहा उर्फ विगनेश उर्फ सुमित अभी गिरफ्त से बाहर हैं.इन दोनों ने अपने कई नाम रख रखे हैं,अपनी पहचान छिपाने के लिए इन्होंने अपने गैर-मुस्लिम नाम भी रखे हैं।
‘गुप्त रखी जाएगी पहचान’
एनआईए ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर दोनो वांछित आरोपियों की फोटो को शेयर करते हुए बताया कि, दोनों आरोपी जींस, टी-शर्ट और हुडी वाले कपड़े पहनते हैं.ये बजट होटल, पीजी, हॉस्टल और शेयरिंग घरों में रहते हैँ. इन दोनों के बारे में अगर किसी को भी कोई जानकारी मिलती है तो वो सीधे एनआईए को बताए.इन दोनों के ऊपर 10-10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है और जानकारी देने वाले को इनाम भी मिलेगा और उसकी पहचान भी गुप्त रखी जाएगी।
प्रमुख साजिशकर्ता मुजम्मिल शरीफ गिरफ्तार
रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को उस वक्त बड़ी सफलता मिली,जब बुधवार को 3 राज्यों में कई स्थानों पर बड़े पैमाने पर छापेमारी के बाद एनआईए ने 1 प्रमुख साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है. एनआईए की टीमों द्वारा कर्नाटक में 12, तमिलनाडु में 5 और उत्तर प्रदेश में 1 जगह सहित कुल 18 स्थानों पर कार्रवाई की गई थी।
शरीफ ने मुहैया कराए थे विस्फोटक पदार्ध
एनआईए की जांच से पता चला है कि,मुजम्मिल शरीफ ने विस्फोट से जुड़े मामले में अन्य 2 पहचाने गए आरोपियों को लॉजिस्टिक मुहैया कराए थे.आज इन तीनों आरोपियों के घरों के साथ-साथ अन्य संदिग्धों के आवासीय परिसरों और दुकानों पर भी छापेमारी की गई है.तलाशी के दौरान नकदी के साथ-साथ विभिन्न डिजिटल उपकरण जब्त किए गए. फरार आरोपियों को पकड़ने और धमाके के पीछे की बड़ी साजिश का खुलासा करने की कोशिशें जारी हैं।
read more: अब आप PhonePe से अब अरब देशों में भी कर सकेंगे पेमेंट..