Mukhtar Ansari Death: यूपी के नामी माफिया मुख्तार अंसारी का अंत हो गया है. कुछ दिनों में देश में लोकसभा चुनाव होना है और ऐसे समय में मुख्तार के निधन की खबर से यूपी की सियासत में संग्राम छिड़ गया है. विपक्षी दल लगातार सरकार पर सवाल उठा रहे है. माफिया के परिजनों का कहना है कि उसको जेल के अंदर स्लो प्वाइजन दिया जा रहा था. यही नहीं निधन के कुछ दिनों पहले मुख्तार अंसारी ने खुद जेल के अंदर से एक चिट्ठी के जरिए इस बात की जानकारी दी थी,कि उसको खाने में जहर दिया गया है, जिसकी वजह से उसकी हालत बिगड़ती जा रही है.
read more: AAP का ‘केजरीवाल को आशीर्वाद’ अभियान की शुरुआत,पत्नी ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर…
कृष्णानंद राय के बेटे ने माफिया की मौत पर क्या कहा?

एक ओर जहां माफिया के निधन से परिजनों में दुखो का पहाड़ टूटा हुआ है, वहीं दूसरी ओर कृष्णानंद राय के बेटे ने माफिया के मौत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि उन्हें मीडिया के माध्यम से ही इस बात का पता चला. पीयूष राय ने गोरखनाथ भगवान का धन्यवाद किया और कहा कि उनका आशीर्वाद हम पर है. उन्होंने यह भी कहा कि जो जैसा करता है, उसे यहीं पर इसी भूखंड में मिलता है. यह बात उन्होंने मुख्तार अंसारी की मौत के संदर्भ में कही. बीजेपी के नेता कृष्णानंद राय की हत्या में अंसारी का नाम सामने आया था, जिसके बाद बीजेपी ने बड़ी लड़ाई लड़ी थी.
‘कोई सौहार्द नहीं बिगड़ेगा,गाजीपुर में खुशी का माहौल’

माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद यूपी के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बांदा से लेकर गाजीपुर, मऊ जिले तक भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स को भी उतारा गया है, ताकि किसी भी गड़बड़ी से तत्काल निपटा जा सके. इसी बीच कृष्णानंद राय के बेटे पीयूष राय के फेसबुक पर लिखा गया कोई सौहार्द नहीं बिगड़ेगा. गाजीपुर में खुशी का माहौल है.
कृष्णानंद राय की पत्नी ने क्या कहा?

दिवंगत कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय ने कहा कि हम बहुत खुश हैं. बाबा की कृपा है. महाराज योगी जी का आशीर्वाद मिला है. ये भगवान का न्याय है. विपक्ष कुछ भी कह सकता है, कोई फर्क नहीं पड़ता. पंजाब की जेल में रहकर वह अपराध करता था. लेकिन यूपी आकर न्याय मिला है. वह अत्याचारी था, उसका अंत हो गया. वहीं, पीयूष ने कहा कि आज का दिन उनके लिए खुशी का दिन है और ये दिवाली से कम नहीं है
मुख्तार पर हत्या का आरोप
नवंबर 2005 में पूर्व विधायक कृष्णानंद राय समेत 6 अन्य लोगों को 400 राउंड से ज्यादा फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया गया था. इस हत्या का आरोप भी मुख्तार अंसारी के ऊपर था. वहीं आज जब मुख्तार अंसारी की मौत की खबर जंगल में आग की तरह फैली तो कृष्णानंद राय की पत्नी ने वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की.
read more: Mukhtar Ansari की मौत पर छिड़ी सियासत!विपक्ष ने उठाए सवाल,पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट