NHM Gujarat Recruitment 2023: अगर आप मेडिकल क्षेत्र में जाना चाहते है और डॉक्टर बनने की तैयारी कर रहे है तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओ के लिए सुनहरा अवसर है। नेशनल हेल्थ मिशन, गुजरात (NHM, Gujrat) की ओर से कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर समेत अन्य पदो पर वैकेंसी निकली है। नेशनल हेल्थ मिशन, गुजरात भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 22 नवंबर 2023 से शुरु हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 दिसंबर 2023 है। योग्य और इच्छुक पुरुष/ महिला उम्मीदवार NHM Gujarat Recruitment की ऑफिशियल वेबसाइट nhm.gujarat.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
Read More: विधानसभा चुनाव: तेलंगाना में 119 सीटों पर उतरे सभी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज
पद
- कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO)- 35
- मेडिकल ऑफिसर- 3 पद
- रिहैबिलिटेशन वर्कर- 2 पद
- आयुष मेडिकल ऑफिसर- 1 पद
- स्टाफ नर्स – 1 पद
शैक्षिक – योग्यता
नेशनल हेल्थ मिशन, गुजरात (NHM, Gujrat) की ओर से कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर समेत अन्य पदो के लिए अलग- अलग शैक्षिक योग्यता निर्धारित की गई है।
- कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर- इस पद के लिए उम्मीदवारो के पास BAMS,GNM,B.SC की डिग्री होनी अनिवार्य है।
- मेडिकल ऑफिसर – एमबीबीएस (MBBS) की डिग्री होना चाहिए।
- रिहैबिलिटेशन वर्कर- उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्थान 12वीं में उत्तीर्ण हो।
- आयुष मेडिकल ऑफिसर- BAMS, BSAM,BHMS की डिग्री होना चाहिए।
आयु – सीमा
नेशनल हेल्थ मिशन, गुजरात (NHM, Gujrat) कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर के लिए उम्मीदवारो की न्यूनतम आयु- सीमा 18 साल और अधिकतम आयु 35 साल के बींच निर्धारित की गई है। सरकारी नियमो के मुताबिक आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारो को आयु- सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन – शुल्क
नेशनल हेल्थ मिशन, गुजरात की तरफ से कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर समेत अन्य पदो के लिए सभी श्रेणियों के उम्मीदवारो को कोई आवेदन शुल्क देय नही है।
Read More: जानें क्यों Pakistan से वापस आ रही है अंजू..
चयन – प्रक्रिया
NHM Gujarat Recruitment में कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर सहित अन्य पदो पर निकली भर्ती में चयन के लिए उम्मीदवारो को तीन चरणो से होकर गुजरना पड़ेगा। उम्मीदवारो को सबसे पहले लिखित परीक्षा (Written exam) होगी। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारो को अगले चरण साक्षात्कार (Interview) के लिए बुलाया जाएगा। इन दोनो चरणो में सफल होने वाले उम्मीदवार को अगले चरण दस्तावेज सत्यापन (document verification) के लिए बुलाया जाएगा।
वेतनमान
नेशनल हेल्थ मिशन, (NHM) मे निकली भर्ती के पदो पर चयन होने वाले उम्मीदवारो को पदो के अनुसार अलग- अलग वेतन दिया जाएगा।
कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर पद पर चयन होने वाले उम्मीदवारो को 3,10, 000 से लेकर 3,25,000 रुपये प्रतिमाह का वेतन मिलेगा।
- आयुष मेडिकल ऑफिसर पद के लिए उम्मीदवारो को 3,24,000 रुपये प्रतिमाह का वेतन मिलेगा।
- मेडिकल ऑफिसर पद के लिए 3,60000 रुपये प्रतिमाह का वेतन मिलेगा।
- स्टाफ नर्स पद चयन होने वाले उम्मीदवारो को 3,13000 रुपये प्रतिमाह का वेतन मिलेगा।
- रिहैबिलिटेशन वर्कर पद पर चयन होने वाले उम्मीदवारो को 11,000 रुपये प्रतिमाह का वेतन मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार आवेदन करने से पहले NHM की ऑफिशियल वेबसाइट जाकर नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।
- ऑफिशियल वेबसाइट nhm.gujarat.gov.in पर जाएं।
- NHM Gujarat Recruitment खोजें और नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
- अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
- उम्मीदवार अपने दस्तावेज और फोटो अपलोड करें।
- फॉर्म सबमिट करें।
- आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रखें।