लखनऊ संवाददाता – मोहम्मद कलीम
लखनऊ। एनएचएम के तहत प्रदेश भर में तैनात कम्युनिटी हेल्थ आफिसर्स (सीएचओ) को पहले की ही तरह लॉयल्टी बोनस मिलेगा। मिशन की निदेशक डॉ. पिंकी जोवल ने वर्ष 2023-24 में नियमानुसार लॉयल्टी बोनस दिये जाने का आदेश जारी किया है।
इससे पहले निदेशक ने तीन अक्टूबर को इस पर रोक लगाते हुए पूर्व से दिए गए लॉयल्टी बोनस के रिकवरी का आदेश दिया था। इस पर सभी सीएचओ ने विरोध जताते हुए आन्दोलन का ऐलान कर दिया था।
Read More: धोखाधड़ी में आगे 17 Apps बने यूज़र्स के लिए ख़तरनाक Playstore ने किया डिलीट…
ज्ञापन देकर सांकेतिक आंदोलन किया
संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के नेतृत्व में 11 अक्टूबर से प्रदेश भर में ज्ञापन देते हुए सांकेतिक आंदोलन किया गया था। संघ के प्रदेश महामंत्री योगेश उपाध्याय ने बताया कि 4 नवंबर को मिशन निदेशक की अध्यक्षता में सीएचओ के प्रतिनिधि मंडल की बैठक हुई। इसमें जल्द ही समाधान निकाला जाने का आश्वासन मिला था। उसी के तहत यह आदेश जारी किया गया है। तीन साल तक संतोषजनक काम करने वाले कम्युनिटी हेल्थ आफिसर्स को 10 प्रतिशत जबकि पांच साल वाले को 5 प्रतिशत तक लॉयल्टी बोनस देने के निर्देश जारी किए गए हैं।