Indigo Flight Bomb Threat:दिल्ली से बनारस जा रही इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना से यात्रियों में हड़कंप मच गया।फ्लाइट दिल्ली से वाराणसी जा रही थी। वहीं विमान को जांच के लिए एक दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आइसोलेशन बे में ले जाया गया।
इस बीच हवाईअड्डे के अधिकारी ने बताया कि एविएशन सिक्योरिटी, डॉग स्क्वायड और बम डिस्पोजल स्क्वायड की टीमें मौके पर पहुंचीं और फ्लाइट का बारीकी से निरीक्षण किया। बम की धमकी मिलने के बाद इंडिगो क्रू ने अलर्ट जारी कर यात्रियों से विमान से नीचे उतरने का अनुरोध किया। कुछ यात्री इमरजेंसी गेट तो कुछ फ्लाइट के विंडो से नीचे कूदने लगे।
Read more : जानें हीटवेव से कब मिलेगी राहत?, IMD ने जारी किए अपडेट्स….
दिल्ली फायर सर्विस ने क्या कहा?
इंडिगो की फ्लाइट में बम की सूचना मिलते ही एविएशन सिक्योरिटी और बम डिस्पोजेबल टीम आनन-फानन में मौके पर पहुंची। वहीं, दिल्ली फायर सर्विस ने कहा, ‘आज सुबह 5:35 बजे दिल्ली से वाराणसी जा रही फ्लाइट में बम होने की खबर आई। क्यूआरटी मौके पर पहुंची। सभी यात्रियों को इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं। फ्लाइट का निरीक्षण किया जा रहा है।’
Read more : आज का राशिफल: 28 May-2024 ,aaj-ka-rashifal- 28-05-2024
इंडिगो ने क्या कहा?
वहीं, इंडिगो ने एक बयान जारी कर कहा, ‘दिल्ली से बनारस जाने वाली इंडिगो फ्लाइट 6E2211 में दिल्ली एयर पोर्ट पर बम की धमकी मिली। इसके बाद सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन किया गया और एयरपोर्ट सुरक्षा एजेंसियों के दिशानिर्देशों के अनुसार विमान को सुदूर इलाके में ले जाया गया। सभी यात्रियों को इमरजेंसी एग्जिट के माध्यम से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। फिलहाल फ्लाइट का इंस्पेक्शन चल रहा है। सभी सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद विमान को वापस टर्मिनल क्षेत्र में तैनात किया जाएगा।
Read more : Jio Cinema का नया प्रीमियम प्लान लॉन्च..365 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलेगा 50% डिस्काउंट
पहले भी मिल चुकी है बम से उड़ाने की धमकी
इससे पहले दिल्ली में रविवार को 20 अस्पतालों, आईजीआई हवाईअड्डे और उत्तरी रेलवे के सीपीआरओ कार्यालय को ईमेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। यह धमकी ऐसे समय में मिली जब 1 मई को दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में 150 से ज्यादा स्कूलों को ईमेल मिला था.जिसमें उन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी इसके कारण विद्यार्थियों और अभिभावकों में दहशत फैल गई थी।