मथुरा संवाददाता: प्रताप सिंह
Mathura: जनपद मथुरा में ई रिक्शा चालकों ई वाहनों व उनके डीलरों की आवाज उठाने के लिए आज एक नए संगठन की घोषणा की गई है. इस संगठन का नाम जिला मथुरा ई वाहन व्यापार एसोसिएशन है. यह संगठन जल्द ही अपना रजिस्ट्रेशन भी कराएगा. वही अपने संगठन के विषय में जानकारी देने के लिए संगठन के प्रमुख पदाधिकारीयो ने आज एक निजी रेस्टोरेंट में प्रेस वार्ता का आयोजन किया. जहां जानकारी देते हुए जिला मथुरा ई वाहन व्यापार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष व संस्थापक धीरज यादव ने कहा कि आज की इस सरकार में ई रिक्शा चालकों व उनके डीलरों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
read more: आज का राशिफल: 12-january-2024 , aaj-ka-rashifal- 12-01-2024
रजिस्ट्रेशन पर पाबंदी लगा दी गई
प्रशासन द्वारा नए ई रिक्शा के रजिस्ट्रेशन पर पाबंदी लगा दी गई है. जिसके चलते डीलरों को भुखमरी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सरकार उनसे जीएसटी भी बराबर वसूल रही है वही जब इस संबंध में एआरटीओ से बात की जाती है, तो वहां पर कोई अधिकारी नहीं मिलता और मिलता भी है, तो वह यह कहता है ई रिक्शा पर इसलिए प्रतिबंध लगाया गया है क्योंकि यह जाम का कारण बनते हैं ऐसा नहीं है कि ई रिक्शा ही जाम का कारण हो. अन्य वाहन भी जाम का कारण बनते हैं. अगर सरकार को प्रतिबंध लगाना है, तो अन्य वाहनों पर भी लगाए हम गरीबों को निशाना नहीं बनाना चाहिए.
इन कदमों का हम कड़े शब्दों में विरोध करते
प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे इन कदमों का हम कड़े शब्दों में विरोध करते हैं और आगे हम आंदोलन के लिए मजबूर होंगे. जिसकी जवाबदेंही केवल प्रशासन की होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर ई रिक्शों की बहुत अधिक संख्या है तो एक डीलर को एक महीने में 10 ई रिकशे विक्रय करने की अनुमति दी जाए. जिससे उनकी रोजी-रोटी चलती रहे. इसके साथ ही उन्होंने तमाम अन्य मांगे भी प्रशासन भी सामने रखी और कहा कि हमारा संगठन अब जल्द ही अपना रजिस्ट्रेशन कराएगा और ई वाहन डीलरों व ई रिक्शा चालकों की हर आवाज को प्रशासन के सामने बुलंद करेगा. इस दौरान संगठन के संस्थापक व जिला अध्यक्ष धीरज यादव, उप संस्थापक फैजल रहमान, जिला उपाध्यक्ष पवन ठाकुर साथ ही अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे .
read more: Swami Prasad Maurya के बयान पर हिंदूवादी संगठनों ने पुतला फूंक कर जताया रोष