Mahakumbh Viral Girl Monalisa: महाकुंभ के दौरान अपनी आंखों के कारण वायरल हुई मोनालिसा (Monalisa) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले तो उन्हें कुंभ छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा था, अब उनके परिवार पर हमले का दावा किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मोनालिसा अपने परिवार के साथ हुई घटना का जिक्र करती नजर आ रही हैं।
Read More: Mahakumbh 2025: सीएम Yogi ने महाकुंभ में कैबिनेट के साथ लगाई आस्था की डुबकी, लिए कई बड़े फैसले
मोनालिसा ने आरोप लगाया

बताते चले कि, मोनालिसा (Monalisa) ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग उनके पास जबरदस्ती आए। उनका कहना है कि उन्होंने फोटो खिंचवाने के लिए मना किया था, लेकिन लोग नहीं माने। इसके बाद, उन्होंने डर का हवाला देते हुए कहा कि अब उन्हें डर लगने लगा है कि कोई कुछ कर न दे। मोनालिसा का कहना है कि इन लोगों ने उनके मना करने के बाद भी उनके पास आकर परेशान किया। इस दौरान उनके पापा वहां पहुंचे और उन्होंने सवाल किया कि ये लोग उनके पास क्या कर रहे थे। मोनालिसा का आरोप है कि जब उनके भाई ने उन लोगों का मोबाइल लेने की कोशिश की तो उन लोगों ने मिलकर उनके भाई के साथ मारपीट की।
परिवार की सुरक्षा को लेकर मोनालिसा का बयान
मोनालिसा (Monalisa) ने पत्रकारों से कहा कि अगर वे इसकी शिकायत भी करें, तो लोग उन्हें ही उलटा सुनाते हैं और उनकी सुनवाई नहीं होती। उन्होंने कहा कि परिवार के खिलाफ यह व्यवहार अस्वीकार्य है, लेकिन उन्हें लगता है कि किसी को उनकी मदद नहीं मिलेगी।
कुंभ में पहले भी मोनालिसा को मिली थी परेशानी

यह पहली बार नहीं है जब मोनालिसा (Monalisa) को इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा है। इससे पहले कुंभ मेला में ही उन्हें इतना परेशान किया गया था कि वे माला तक नहीं बेच पा रही थीं। मोनालिसा की बहनों ने बताया था कि लोग उनसे जबरदस्ती फोटो खिंचवाने के लिए कह रहे थे, जिससे वह असहज महसूस कर रही थीं। यहां तक कि कई लोग तो छुप-छुपकर उनकी तस्वीरें खींचते थे, जिससे उनकी मानसिक शांति भंग हो रही थी।
कौन है मोनालिसा ?

मोनालिसा अपने परिवार के 50 सदस्यों के साथ इंदौर से प्रयागराज आई थीं। उनका परिवार रूद्राक्ष और स्फटिक की मालाएं बेचता है। कुंभ मेले में मोनालिसा को बहुत प्रसिद्धि मिली थी, जिससे यूट्यूबरों और फोटोग्राफरों की भीड़ लगी रहती थी। एक समय ऐसा भी आया कि खबरें आईं कि मोनालिसा को परेशान होकर उनके परिवार ने वापस मध्य प्रदेश भेज दिया है, लेकिन असल में वे अभी भी प्रयागराज में ही हैं और कुंभ में मौजूद हैं।
मोनालिसा की परेशानियों की यह कहानी इस बात का संकेत देती है कि सोशल मीडिया की प्रसिद्धि कभी-कभी व्यक्ति की निजी जिंदगी में समस्याएं भी पैदा कर सकती है, और खासतौर पर यदि उस प्रसिद्धि का दुरुपयोग किया जाए।
Read More: Modi Kumbh Snan: क्या है 5 फरवरी का रहस्यमयी कारण, जो प्रधानमंत्री मोदी ने चुना कुंभ स्नान के लिए?