Ram Mandir New Dress Code: अयोध्या के राम मंदिर में एक बार फिर से नियमों में बदलाव किए गए है. नए नियमों के अनुसार अब पुजारी भगवा रंग के बजाय पारंपरिक पीले रंग के कपड़ों में नजर आएंगे. इस नए ड्रेस कोड के अनुसार, पुजारी अब पीले रंग की सूती धोती, चौबंदी (कुर्ता) और पीली पगड़ी पहनेंगे. पहले के नियमों के अनुसार वे भगवा पगड़ी, भगवा कुर्ता और धोती पहनते थे. इस नए ड्रेस कोड के लिए पुजारियों को विशेष ट्रेनिंग भी दी गई है.
Read More: Team India के वतन वापसी पर दिल्ली में जश्न,ढोल की बीट पर भांगड़ा कर सूर्यकुमार ने मचाया धमाल
मोबाइल फोन पर प्रतिबंध
बताते चले कि मंदिर ट्रस्ट ने सुरक्षा कारणों के चलते पुजारियों को मंदिर में फोन ले जाने पर प्रतिबंध लगाया है. इसका फैसला मंदिर की सुरक्षा में सुधार के लिए लिया गया है.सूत्रों के मुताबिक, मंदिर की तस्वीर हाल में सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह कदम उठाया गया है.
Read More: Rahul Gandhi ने लगाया रक्षामंत्री पर झूठ बोलने का आरोप, सेना ने खोली दावे की पोल
कब से लागू हुआ नया ड्रेस कोड?
आपको बता दे कि मंदिर के अधिकारियों के अनुसार नया ड्रेस कोड एक जुलाई से लागू हो गया है. नए ड्रेस कोड में पगड़ी पीले रंग के सूती कपड़े से बनी है, इसे सिर पर बांधा जाएगा और नए पुजारियों को पगड़ी बांधने की ट्रेनिंग दी गई है.उन्होंने बताया कि इसके अलावा चौबंदी कुर्ते में कोई बटन नहीं होगा और इसे बांधने के लिए एक धागा पिरोया गया है. पीले रंग की धोती, सूती कपड़े का एक टुकड़ा है जिसे कमर के चारों ओर बांधा जाएगा जो पूरे पैरों को टखनों तक ढकेगी.
Read More: भारत के बड़े शहरों में वायु प्रदूषण का बढ़ता खतरा, दिल्ली में हर साल 12,000 लोगों की हो रही मौत
जानि मंदिर में सेवा का समय?
बताते चले कि मंदिर में पुजारी अपनी सेवाएं सुबह 3:30 बजे से रात 11 बजे तक देंगे.मुख्य पुजारी की सहायता के लिए चार सहायक पुजारी होते हैं. ट्रस्ट ने इसके लिए हर सहायक पुजारी के अंडर 5 ट्रेनी पुजारी नियुक्त करने का फैसला किया है. पुजारी सुबह 3.30 बजे से रात 11 बजे तक अपनी सेवाएं देंगे.ट्रस्ट के मुताबिक, पुजारियों की प्रत्येक टीम को 5 घंटे की सेवा देनी होगी. यह नए नियम और निर्देश अयोध्या के राम मंदिर में पुजारियों की सेवा और संरक्षा को मजबूत करने के लिए लिए गए हैं.
Read More: लोकसभा शपथ ग्रहण प्रक्रिया में संशोधन, अध्यक्ष ओम बिरला ने नारेबाजी पर लगाई रोक