Nepal News:नेपाल में आज शुक्रवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया है। 40 यात्रियों को ले जा रही भारतीय बस नदी में गिर गई है। जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर से यात्रियों को लेकर नेपाल गई एक भारतीय बस शुक्रवार को हादसे का शिकार हो गई।यात्रियों से भरी ये बस नेपाल के पोखरा से काठमांडू जा रही थी।
रास्ते में बस तनहुन के अबुखैरेनी के पास मार्स्यांगडी नदी में गिर गई। तनहुन के एसपी बीरेंद्र शाही ने बताया कि मार्सयांगडी अंबुखैरेनी ग्रामीण नगर पालिका के वार्ड नंबर 2 स्थित ऐन पहरा के पास नदी में बस गिर गई। स्थानीय पुलिस कार्यालय के निरीक्षक अबू खैरेनी मौके पर पहुंच गए हैं। सेना और सशस्त्र बलों को सूचित कर दिया गया हैं।
Read more : Barabanki में अचानक गिरा स्कूल का छज्जा ,तीन दर्जन बच्चे घायल, अस्पताल में भर्ती
“बस नदी में गिर गई”
वहीं इस दिल दहला देने वाले घटना के बारें में नेपाल पुलिस ने बताया कि 40 लोगों को लेकर जा रही एक भारतीय यात्री बस तनहुन जिले में मर्सियांगडी नदी में गिर गई है। जिला पुलिस ऑफिस तनहुन के डीएसपी दीपकुमार राया ने कहा, “UP FT 7623 नंबर प्लेट वाली बस नदी में गिर गई और नदी के किनारे पर पड़ी है।
”अधिकारी के अनुसार, बस पोखरा से राजधानी काठमांडू की ओर जा रही थी।बताया जा रहा है कि यह हादसा आज शुक्रवार को सुबह करीब 11.30 बजे हुआ।हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. हादसे के शिकार लोगों को नदी से निकालने की कोशिश की जा रही है। यह हादसा तब हुआ जब बस अन्वुखैरेनी के आइना पहरा से मर्सियांगडी नदी में गिर गई।
Read more : जनपद गोण्डा में पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए किए गए सख्त सुरक्षा इंतजाम
मरने वालों की संख्या बढ़ने का अंदेशा
ऐसी आशंका है कि मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। नेपाल में बीते महीने, जुलाई में भी बड़ा हादसा हुआ था, जब चितवन जिले में दो बस भूस्खलन के मलबे के साथ नदी में बह गई थीं। यह घटना चितवन जिले के नारायणघाट-मुगलिंग मार्ग पर सिमलताल इलाके में हुई थी। नेपाल में बरसात के मौसम में सड़क हादसों की संख्या में बढोतरी देखी जा रही है। बीते कुछ समय में नेपाल में लगातार बारिश और भूस्खलन की वजह से हादसे हुए हैं।