Nawab Malik Son-in-law Sameer Khan: महाराष्ट्र में अगले कुछ दिनों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे एनसीपी (अजित पवार गुट) के नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) के घर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. नवाब मलिक के दामाद समीर खान का आज निधन हो गया. समीर खान (Sameer Khan) पिछले डेढ़ महीने से अस्पताल में भर्ती थे और सितंबर में हुए एक सड़क दुर्घटना के बाद से गंभीर रूप से घायल थे. उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ और उन्होंने आज अस्पताल में अंतिम सांस ली.
नवाब मलिक ने एक्स पर दी जानकारी
एनसीपी (अजित पवार गुट) के नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर इस दुखद समाचार की पुष्टि करते हुए लिखा, “मेरे दामाद समीर खान (Sameer Khan) का निधन हो गया है. अल्लाह उन्हें जन्नत में ऊंचा मकाम दे. हम इस क्षति के शोक में हैं, इसलिए अगले दो दिनों के लिए मेरे सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं. कृपया उन्हें अपनी दुआओं में याद रखें.”
सड़क दुर्घटना में आई गंभीर चोटें
दरअसल, सितंबर में समीर खान (Sameer Khan) एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे. इस हादसे में उनकी पत्नी निलोफर, जो नवाब मलिक की बेटी हैं, भी उनके साथ थी. दुर्घटना के बाद से समीर की स्थिति नाजुक थी और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा था. आज उनकी मृत्यु के बाद परिवार में शोक का माहौल है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 17 सितंबर को समीर खान अपनी पत्नी निलोफर के रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल गए थे. अस्पताल के बाहर उन्होंने अपने ड्राइवर से कार लाने को कहा. ड्राइवर से ब्रेक की जगह एक्सेलरेटर दब गया, जिससे समीर गंभीर हादसे का शिकार हो गए. इस दुर्घटना में उन्हें कई गंभीर चोटें आईं थी जिसके चलते वे अस्पताल में भर्ती थे.
नवाब मलिक के परिवार में शोक का माहौल
समीर खान (Sameer Khan) के निधन के बाद नवाब मलिक और उनके परिवार में शोक का माहौल है. इस दुखद घटना के बाद नवाब मलिक (Nawab Malik) ने अपने सभी कार्यक्रम दो दिन के लिए स्थगित कर दिए हैं. समीर के निधन से उनके परिवार और मित्रों में शोक की लहर दौड़ गई है.
महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 सीटें हैं. इस बार, 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा, जबकि 23 नवंबर को झारखंड के साथ वोटों की गिनती करके नतीजे घोषित किए जाएंगे. इस चुनाव में जीत हासिल करने के लिए महायुति और महाविकास आघाड़ी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है.