Jammu Kashmir Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में रविवार देर रात आतंकी हमले ( Jammu Kashmir Terrorist Attack) में 6 मजदूरों समेत एक डॉक्टर की हत्या कर दी गई जिसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों की ओर से इलाके में सर्च ऑपरेशन (Search operation) चलाकर आंतकियों की धरपकड़ की कोशिश की जा रही है

इस बीच जम्मू कश्मीर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (CIK) विंग ने मंगलवार को कश्मीर घाटी में अलग-अलग इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया जिसमें सीआईके ने लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba)से जुड़े एक नए आतंकी गुट के भर्ती भर्ती माड्यूल का भंडाफोड़ किया है।
Read more:Pushpa 2: रिलीज से पहले ही दिखा ‘पुष्पा 2 का जलवा, 1000 करोड़ क्लब में हुए शामिल!
हमले के बाद आतंकी माड्यूल पर शिकंजा

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवादी के नए माड्यूल के बारे में इनपुट मिलने के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया इस दौरान सेंट्रल कश्मीर के श्रीनगर,बडगाम और गांदरबल में कई स्थानों पर छापे मारे इसके साथ ही दक्षिण कश्मीर में कुलगाम,अनंतनाग और पुलवामा में भी छापेमारी की गई जहां पुलिस ने आतंकवादी संगठन की पहचान तहरीक-ए-लबैक मुलिज्म (TLM) के रुप में की है।
Read more:Haryana: पराली जलाने को लेकर सरकार का सख्त एक्शन, 24 कृषि विभाग के कर्मचारी को किया सस्पेंड
पाकिस्तान स्थित बाबा हमास द्वारा चलाया जा रहा था माड्यूल

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि,यह आतंकी संगठन प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) की एक शाखा है और इसका भर्ती माड्यूल पाकिस्तान स्थित लश्कर कमांडर बाबा हमास द्वारा चलाया जाता है।जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं जहां गांदरबल के सोनमर्ग इलाके में रविवार की शाम को आतंकवादियों ने 7 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।पुलिस और सेना के संयुक्त ऑपरेशन में घेराबंदी के दौरान एक आतंकवादी को मार गिराया गया आतंकी के पास से पुलिस को हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है।
द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली हमले की जिम्मेदारी
ऑपरेशन के दौरान नए बने आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-लबैक (Lashkar-e-Taiba) मुलिज्म के एक भर्ती माड्यूल को नष्ट कर दिया बाबा हमास नाम का एक पाकिस्तानी आतंकवादी हैंडलर इसको ऑपरेट कर रहा था।

आपको बता दें कि,गांदरबल में हुए आतंकी हमले में एक डॉक्टर और 6 प्रवासी मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) से जुड़े द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है जिसके बाद से ही सुरक्षाबलों की ओर से इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है पुलिस ने इलाके की चारों तरफ से घेराबंदी कर रखी है इसके बाद इस मामले की जांच एनआईए की 4 सदस्यीय टीम भी करेगी जो घटनास्थल का दौरा कर जरुरी जानकारियां जुटाएगी।