Floor Test: लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा को अपना नया मुख्यमंत्री मिल गया है.बीते दिन मनोहर लाल खट्टर के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ के राजभवन में सीएम पद की शपथ ली थी. आज नायब सिंह सैनी ने बहुमत परीक्षण के लिए पेश किया जिसमें उन्होंने बहुमत का आंकड़ा हासिल किया. इस तरह सीएम नायब सिंह सैनी ने पहली चुनौती पार कर ली है.
Read more: चाइनीज़ उत्पादों को हमने मार्केट से दूर कर दिया है: CM Yogi
विपक्ष ने सीक्रेट वोटिंग की मांग की थी
बता दे कि आज सुबह फ्लोर टेस्ट को लेकर 11 बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई और इस दौरान विश्वास प्रस्ताव करीब तीन घंटे तक चर्चा चली. इस दौरान सीएम नायब सैनी ने सदन को संबोधित किया. इस दौरान करीब दो बजे विश्वास प्रस्ताव बहुमत के साथ पास हो गया. ध्वनि मत से यह प्रस्ताव पारित हुआ है. सदन की कार्यवाही के दौरान विपक्ष ने सीक्रेट वोटिंग की मांग की थी. लेकिन स्पीकर इससे इंकार कर दिया.
अपने संबोधन में क्या बोले सीएम सैनी?
सीएम सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा में एक आम कार्यकर्ता ही सीएम बन सकता है. नायब सैनी ने पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर की तारीफ की. उन्होंने खट्टर के संबंध में कहा कि राज नहीं फकीर है..यह हरियाणा की तकदीर है. सैनी ने कहा कि विपक्ष का काम है कि उन्हें जो बात अच्छी नहीं लगती, उनका काम है, उन्हें उठाना. लेकिन विपक्ष को गरीब लोगों का आयुष्मान कार्ड का बनना भी अच्छा नहीं लग रहा है. मनोहर लाल जी की सरकार में एक सिस्टम था. अपने भाषण के दौरान सीएम नायब सैनी ने मनोहर लाल की जमकर तारीफ की. सीएम विंडो के जरिये प्रदेश के लोगों को न्याय मिला है.
read more: Smoking की लत इन गंभीर बीमारियों को देती है बुलावा..