Kannauj Rape Case: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म मामले में सपा नेता नवाब सिंह यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं आरोपी सपा नेता का डीएनए सैंपल पीड़िता से मैच कर गया है।पीड़ित लड़की की ओर से सपा नेता के ऊपर लगाए गए आरोप सही साबित हुए हैं पुलिस ने इस मामले में नवाब सिंह यादव को 11 अगस्त को गिरफ्तार किया था जिसके बाद पीड़िता की ओर से लगाए गए आरोपों को देखते हुए नवाब सिंह का डीएनए सैंपल जांच के लिए भेजा गया था डीएनए रिपोर्ट में पीड़िता के साथ आरोपी का डीएनए मैच कर गया है।
Read more: 69000 Teacher Recruitment: अभ्यर्थियों ने उप मुख्यमंत्री के आवास किया घेराव, पुलिस ने किया बल प्रयोग
बढ़ गईं सपा नेता नवाब सिंह यादव की मुश्किलें
कन्नौज पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि,आरोपी का डीएनए सैंपल मैच हो गया है इसके बाद अब सपा नेता की मुश्किलें पहले से और ज्यादा बढ़ने वाली हैं इस मामले में अब आगे की कार्रवाई बढ़ाए जाने की तैयारी है।11 अगस्त की रात को कन्नौज में पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने नाबालिग लड़की के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया था इस दौरान पीड़िता ने खुद समझदारी दिखाते हुए 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को जानकारी दी थी सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की थी जहां पीड़िता के साथ उसकी बुआ भी मौजूद थी।
जांच रिपोर्ट में पीड़िता के साथ मैच हुआ डीएनए सैंपल
नवाब सिंह के ऊपर नाबालिग ने रेप का आरोप लगाया था जिसमें पीड़िता को नवाब सिंह के पास ले जाने में उसकी बुआ शामिल थी पीड़िता के माता-पिता और पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने बुआ को सह आरोपित बनाया था हालांकि वारदात के अगले दिन ही बुआ को इसका पता लगने पर वो फरार हो गई थी।बुआ की धरपकड़ के लिए पुलिस ने कई दिनों तक उसकी खोजबीन की जिसके बाद पुलिस ने कन्नौज के तिर्वा से पीड़िता की बुआ को गिरफ्तार कर लिया इस दौरान पुलिस से पूछताछ में बुआ ने कई राज उगले।
Read more: आम आदमी पार्टी के विधायक Amanatullah Khan गिरफ्तार, मनी लॉन्ड्रिंग के चलते ED ने लिया एक्शन
पहले से दर्ज हैं आरोपी के खिलाफ 15 से अधिक मुकदमे

आपको बता दें कि,नवाब सिंह यादव दबंग प्रवृत्ति का है जिसका कन्नौज में अच्छा खासा रसूख भी माना जाता है पूर्व में कन्नौज से सपा सांसद रहीं डिपंल यादव का वो प्रतिनिधि भी रह चुका है।कन्नौज में नवाब सिंह यादव के ऊपर 15 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं 3 मामलों में उसके ऊपर गुंडा एक्ट भी लगा है लोगों के साथ मारपीट करना,धमकी देना,सरकारी काम में रुकावट डालना,अपहरण की कोशिश जैसे तमाम केस उसके ऊपर दर्ज हैं।
नवाब सिंह यादव ने सपा में रहते हुए करोड़ों रुपये का अपना साम्राज्य खड़ा कर लिया कन्नौज में ही उसके पास 2 मकान एक डिग्री कॉलेज और आलीशान होटल है जिसकी कीमत कई करोड़ों में हैं हालांकि अब सीएम योगी के शासनकाल में नवाब सिंह के ऊपर नाबालिग के साथ रेप मामले की पुष्टि होने के बाद सख्त कार्रवाई होनी तय है जिसमें उसकी संपत्ति पर बुलडोजर चलने की भी संभावना जताई जा रही है।
Read more: Kerala में ऐतिहासिक बदलाव! पहली बार पति के बाद पत्नी बनीं मुख्य सचिव, जानिए इस IAS दंपत्ति की कहानी