बिहार (रोहतास): संवाददाता – मंजीत सिंह
ROHTAS: विकाशसील पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने मलाह जातियों को अपना परिवार कहां और गंगाजल को देकर संकल्प दिलाया कि वह अपने मलाह जातियों के साथ ही हमेशा रहेंगे और वोट भी मलाह जातियों को ही देंगे। मुकेश साहनी यह भी कहा कि हर राज्य में मैसेज दीजिए कि हमारा संकल्प जो है वह अपने बच्चे और परिवार को बताइए की शिक्षा लेना है क्योंकि शिक्षा रहेगी तो हर चीज जो हम पा सकते हैं।
मुकेश साहनी ने कहा कि हम अपनी मजबूती को जानते हैं और हमें कोई भी सरकार 5 केवल दाल चावल देकर बहला फुसला नहीं सकता है। हम लोग अपना अधिकार जानते हैं और उस अधिकार को लेकर रहेंगे। जो हमारे बच्चे के बारे में सोचेगा नौकरी, शिक्षा देगा, भविष्य के बारे में सोचेंगे हम उसके लिए उसके साथ रहेंगे। सरकार के पांच किलों चावल और दाल लेकर गुलाम नहीं रहेंगे, उन्होंने कहा कि मैं विधायक था और खुद मंत्री भी बना। मैंने बिहार में मुख्यमंत्री बनाया मैं किसी के मेहरबानी से नहीं बने था। एक निषाद के बेटे के पास वह शक्ति है जो बिहार का मुख्यमंत्री बाना सकता है। अगर निषाद एक साथ एकजुट हो जाएं तो, बिहार ही नहीं दिल्ली में भी अपना फतेह लहराएंगे।
विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी लगातार निषाद आरक्षण की मांग उठाते रहे हैं। उन्होंने रविवार को एक बार फिर कहा क जो दल निषादों को उनका हक और आरक्षण देगा हमारी पार्टी उसके साथ गठबंधन करेगी। अभी वीआईपी किसी गठबंधन के साथ नहीं ना तो एनडीए के साथ न ही इंडिया के साथ।
READ MORE: Unacademy के शैक्षिक ने छात्रों से शिक्षित उम्मीदवार को वोट देने की अपील ?
2024 लोकसभा चुनाव को लेकर इन दिनों संकल्प यात्रा पर हैं मुकेश साहनी
विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख सह बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) गुरुवार को अपनी निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा (Sankalp Yatra) के क्रम में पूर्वी चंपारण पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि निषादों ने भी 9 सालों में अपनी अलग पहचान बना ली है। आज हम जिनके साथ रहेंगे वो यूपी, बिहार और झारखंड में 60 लोकसभा सीट जीतेंगे। जिनके साथ नहीं रहेंगे वो 60 लोकसभा सीट हारेंगे, उनके लिए दिल्ली जीतना दूर हो जाएगा।