बिहार (सुपौल): संवाददाता- चंदन भारती
Supaul: हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा के राष्टीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री संतोष कुमार ने 2024 चुनाव को लेकर हुंकार भर ली है। हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के गरीब संपर्क यात्रा के तहत बुधवार को सुपौल जिला के नगर पंचायत सिमराही स्थित एक होटल परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहाँ पार्टी के जिलाध्यक्ष चक्रधर ऋषिदेव के अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री डॉ संतोष कुमार मांझी सहित जिले भर से कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।
पार्टी गरीबो को एकजुट करने का कर रही प्रयास
इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री संतोष कुमार मांझी ने कहा कि हमारी पार्टी गरीबों की पार्टी है। बताया कि हम हर जगह पहुंचकर गरीबों को एकजुट करने का काम कर रहे है, ताकि गरीबों को उसका उचित अधिकार और सम्मान मिल सके, उन्होंने कहा कि हमारी एनडीए की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर बनाकर हिन्दुओ का सम्मान बढ़ाया है। और हम लोग इस यात्रा के तहत बिहार के सभी जिला के दौरा में लगे हुए है।
raed more: प्राइवेट क्लीनिक पर इलाज के दौरान युवक की मौत
मौके पर मौजूद
हमारी पार्टी के संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी जब तक मुख्यमंत्री रहे। गरीबों के उत्थान का काम किए। बताया कि उस दौरान उन्होंने 34 तरह का निर्णय लेकर समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों के विकास के बारे में सोचकर उसे आगे बढ़ाने पर विचार किया।
इस मौके पर पूर्णिया जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद यादव, संगठन प्रभारी छोटेलाल यादव, युवा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र शास्त्री, राजेश निराला, अमरेंद्र त्रिपाठी, आरके दत्ता, इरफानु हक, राकेश रंजन, योगेंद्र रॉय सहित अन्य मौजूद थे।