DIGITAL:PRITI YADAV
Pakistan Police Post Blast :Pakistan में आए दिन आतंकी हमले हो रहे है। लगातार तीसरे दिन के हमले में कल रविवार को पाकिस्तान के डेरा इस्माइल खान में टैंक के गुल इमाम इलाके मे आंतकवादी हमला हुआ। सूत्रों के मुताबिक एक पुलिसकर्मी के घायल होने की खबर आ रही है। ये हमला डेरा इस्माइल खान में टैंक के गुल इमाम इलाके के पुलिस पोस्ट पर हुआ है। हमले में जिस पुलिसकर्मी को चोट आई है, उनका नाम वहीद गुल बताया जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि राहत कार्यों के लिए बचाव तल मौके पर पहुंच गयी थी।
मियांवली एयरबेस पर हुआ हमला
पाकिस्तान में हुए एयरबेस में हमले के बाद पाकिस्तानी सेना ने 9 आतंकवादियों को ठेर करने की बात की है। जिसके बाद एयरबेस को काफी नुकसान पहुंचा। हमलावरों ने एयरबेस में घुसने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल किया था। ये हमला शनिवार की सुबह पंजाब प्रांत के मियांवती एयरबेस पर कुछ आतंकवादियों के द्वारा किया गया।
वहीं इस हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-जिहाद ने ली थी। बता दें कि तहरीक-ए-जिहाद ने अभी तक छ: हमलों की जिम्मेदारी ली है। जानकारी के मुताबिक तहरीक-ए-जिहाद को एक रहस्मयी संगठन बताया जा रहा है।
READ MORE:धरना स्थल पर एकत्रित हुए पूर्व कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन…
हमले में मारे गए 14 पाकिस्तानी सैनिक
पाकिस्तान में शुक्रवार को ग्वादर जिले में सुरक्षा बलों की गाड़ियों पर हमला किया गया था। हमले में 14 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए है। पाकिस्तान में हुए हमले को लेकर आईएसपीआर ने बयान दिया कि सेना की दो गाड़ियां ओरमारा की तरफ जा रही थी।रास्ते में ही उनपर हमला हुआ जिससे 14 जवान मारे गए। इस हमले के बाद बलूचिस्तान के सूचना मंत्री ने जॉन अचकजई ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि ऐसी धटनाएं बलूचिस्तान की शांति को खत्म करने की साजिश है।
READ MORE:झाँसी में मंत्री के नाती पर फायरिंग, जबड़े से आर पार हुई गोली…